Arvind Kejriwal News : शराब घोटाला मामले में बड़ा अपडेट, ED ने दिल्ली CM और AAP के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
Arvind Kejriwal News : दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां ED ने दिल्ली CM और आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
Arvind Kejriwal News : नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दी गई याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने यह दावा किया था कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में वह आज ही आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में 200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है। इस मामले में अबतक कुल 8 चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है इनमें एक मेन और 7 सप्लीमेंट्री चार्जशीट है।
ED के चार्जशीट में ये है शामिल
1- आरोप पत्र के मुताबिक, मनीष सिसोदिया और के कविता के साथ अरविंद केजरीवाल भी हैं ‘मास्टरमाइंड’ है.
2- ईडी ने अपने आरोप पत्र में आप को आरोपी के रूप में नामित किया है.
3- पहली बार किसी राजनीतिक दल को मनी लॉन्ड्रिंग जांच में आरोपी के रूप में नामित किया गया है.
4- ईडी ने कहा है कि पीएमएलए की धारा 70 के तहत आप कंपनी के रूप में मुकदमा चलाने के लिए उत्तरदायी है.
5- ईडी का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग जांच से पता चलता है कि अपराध की आय का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने अपने गोवा चुनाव अभियान में लगाया गया.
6- आप ने गोवा चुनाव प्रचार में 45 करोड़ रुपये खर्च किए.
बता दें कि ED ने पहली बार मनी लॉर्न्डिंग केस में किसी राजनीतिक दल को आरोपी बनाया है। इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाया गया है। शराब घोटाले मामले मे ED ने अब तक कुल 8 चार्जशीट दाखिल की हैं। इसमें 1 मेन चार्जशीट और 7 सप्लीमेंट्री चार्जशीट हैं।

