Arvind Kejriwal : दिल्ली शराब नीति मामले में नया अपडेट, ED को मिली केजरीवाल की कस्टडी…

Arvind Kejriwal : दिल्ली शराब नीति मामले में एक नया अपडेट निकलकर सामने आया है। जहां प्रवर्तन न्यायालय को दिल्ली CM अरविन्द केरीवाल की कस्टडी मिल गई है।
Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल को बीते दिनों उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले दिल्ली CM को हाई कोर्ट से गिरफ्तारी से रोक की याचिका पर राहत नहीं मिली थी। उनकी याचिका रद्द भी कर दी गई थी। जिसमें उन्होंने ट्रायल कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले में पहले ट्रायल कोर्ट ने भी उन्हें गिरफ्तारी से रोक संबंधित याचिका पर राहत देने से मना कर दिया था। जिसके बाद अब इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम (CM) अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए प्रवर्तन न्यायालय (ED) की कस्टडी में भेज दिया है।
होली पर ED की रिमांड में रहेंगे दिल्ली CM
दिल्ली के सीएम केजरीवाल की होली इस बार ED के रिमांड रूम में मनेगी। कोर्ट ने सीएम को छह दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. आप को बता दें कि ईडी ने 10 दिन की रिमांड की मांग की थी। वहीं, सीएम की तरफ से पेश हुए 3 वकील अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी और रमेश गुप्ता ने कस्टडी का विरोध किया।
CM केजरीवाल की रिमांड की मांग करते हुए ED की तरफ से कोर्ट रूम में कहा गया था कि मनी ट्रेल को छुपाने के लिए भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों को मिटाया गया, ताकि उन्हें कोई नहीं पकड़ सके। कई फोन को नष्ट कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली शराब घोटाले के मामले में फाइनेशन ट्रेल को लेकर की है। CM पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ED ने पेश की थी ये दलीलें
1. हमारी रिमांड याचिका में एक्साइज पॉलिसी केस का पूरा बैकग्राउंड शामिल है।
2. पॉलिसी इस तरह बनाई गई थी कि रिश्वत ली जा सके और रिश्वत देने वाले लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके।
3. केजरीवाल घोटाले के सरगना (KINGPIN OF THE SCAM) केजरीवाल ने रिश्वत लेने के लिए कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाया।
4. अपराध की कमाई का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के गोवा चुनाव में किया गया।
5. केजरीवाल पॉलिसी के निर्माण में सीधे तौर पर शामिल थे।
6. सिसोदिया के सेक्रेटरी ने बताया कि सिसोदिया ने उन्हें 2021 में केजरीवाल के आवास पर बुलाया था. इस मामले में सिसोदिया भी गिरफ्तार हैं और उन्हें जमानत नहीं मिली है।
7 विजय नायर (शराब नीति मामले में गिरफ्तार एक और आरोपी) केजरीवाल के साथ मिलकर काम कर रहा था. विजय केजरीवाल के घर के पास रहता था. वह केजरीवाल के काफी करीब रहकर काम कर रहा था. विजय नायर ने बिचौलिए की भूमिका निभाई।
8. केजरीवाल ने दक्षिण के समूह से रिश्वत की मांग की. हमारे पास इसे साबित करने के लिए पर्याप्त बयान है।
9. बयानों के मुताबिक, केजरीवाल ने कविता से मुलाकात की और उनसे कहा कि उन्हें दिल्ली एग्साइज पॉलिसी पर मिलकर काम करना चाहिए।
10. दो मौकों पर पैसों का लेनदेन हुआ. विक्रेताओं के माध्यम से रिश्वत के रूप में नकद पैसा दिया गया. इनवॉइस सिर्फ आंशिक राशि के लिए बनाई गई क्योंकि बाकी राशि रिश्वत के रूप में नकद दी गई थी।
11. चैट से हर बात की पुष्टि होती है. चैट के मुताबिक हवाला के जरिए गोवा में 45 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए. कई लोगों को भारी नकद राशि सौंपी गई।
प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ED ने केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने केजरीवाल को 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा है।