Arvind Kejriwal जेल से निकलते ही एलजी पर बरसे, लगाए गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। लुटियंस जोन में पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय पर सीएम अरविंद केजरीवाल के विचारों को सुनने के लिए पूरी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे हैं। इस दौरान दिल्ली सीएम ने लेटर बम फोड़ते हुए एलजी पर हमला बोला है।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज रविवार को रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने भारत माता की जय का नारा लगाकर संबोधन शुरू किया। दिल्ली सीएम ने ‘लेटर बम’ फोड़ते हुए पीएम मोदी और एलजी पर तीखा हमला बोला है।
जेल में भगत सिंह की डायरी कई बार पढ़ी- केजरीवाल
उन्होंने कहा, “मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं, उनका हम सब पर बहुत आशीर्वाद रहता है। उसकी बदौलत हम अपने इतने बड़े दुश्मनों से लड़ पा रहा हूं। जेल में बहुत समय मिला सोचने का, किताबें पढ़ने का, भगत सिंह की डायरी कई बार पढ़ी है। आप लोग भी जरूर पढ़ना।”
कार्याकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
इससे पहले आप के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बाहर आने से पार्टी कार्याकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और पहले से सौ गुना ज्यादा ताकत से देशहित में काम करने के लिए तैयार हैं।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से मिली थी जमानत
उन्हें आबकारी नीति मामले में शुक्रवार (13 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। इससे पहले शनिवार को सीएम केजरीवाल ने पत्नी सुनीता के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए थे। इसके साथ ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) के राजनीतिक अभियान की कमान संभालने की दिशा में पहला कदम उठाया। वह पांच महीने से ज्यादा समय तक जेल में रहने के बाद अब राजधानी के प्रशासन की बागडोर फिर से संभालने की तैयारी कर रहे हैं।