Arvind Kejriwal : गिरफ़्तारी के बाद सामने आया केजरीवाल का पहला बयान, कहा- मेरा जीवन देश को समर्पित…
Arvind Kejriwal : दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार अरविन्द केजरीवाल का गिरफ़्तारी के बाद पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश को समर्पित है।
Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : बीते दिवस शराब नीति मामले में ED द्वारा अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था। ED की कस्टडी में आने के बाद आज यानि शुक्रवार को केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए जाने के दौरान कोर्ट परिसर में अरविन्द केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश को समर्पित है। केजरीवाल के इस बयान पर वहां मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ताली बजाने लगे। गुरुवार रात गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम दिल्ली के सीएम को कोर्ट में लेकर पहुंची।
ED ने मांगी दिल्ली CM की रिमांड
ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की दस दिन की रिमांड मांगी है। रिमांड पर दोनों तरफ से गरमा-गरम बहस हुई। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इस पूरे प्रकरण में मनी ट्रेल की जांच कर रही है।
ईडी पर लगाया गंभीर आरोप
केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से कहा कि ED अब नया तरीका अपना रही है। पहले गिरफ्तार करो, फिर उनको सरकारी गवाह बनाकर मनमाफिक बयान हासिल करो। एसकी एवज मैं उन्हें ज़मानत मिल जाती है। भारत के इतिहास में पहली बार किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार किया गया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि उनकी पार्टी के पहले चार नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है। ऐसा लगता है जैसे पहला वोट डालने से पहले ही आपको नतीजे पता चल गए हों। सिंधवी ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले है। चुनाव के लिए नॉन लेवल फील्ड बनाया जा रहा है।