Wed. Jul 2nd, 2025

Arvind Kejriwal : केजरीवाल को कोर्ट से नहीं मिली तत्काल राहत, अब इस दिन होगी सुनवाई

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal : दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से तत्काल राहत नहीं मिल पाई है। उनकी अंतरिम जमानत की मांग पर राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश 5 जून को आएगा।

Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है। केजरीवाल की अंतरिम जमानत की मांग पर राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश अब पांच जून को आएगा। इसका मतलब ये कि केजरीवाल को कल सरेंडर करना होगा और वो एक बार फिर तिहाड़ जेल जाएंगे। बता दें कि केजरीवाल ने 27 मई को सुप्रीम कोर्ट में अपनी अंतरिम जमानत को सात दिन और बढ़ाने की मांग की थी।

स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला
दिल्ली CM केजरीवाल ने अंतरिम जमानत की याचिका दायर करने के पीछे अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। उन्होंने कोर्ट को बताया कि उन्हें पीईटी और सीटी स्कैन के अलावा कुछ और परीक्षण कराने हैं। इन सभी जांचों के लिए उन्हें सात दिन का समय चाहिए।

सात किलो घटा केजरीवाल का वजन
आम आदमी पार्टी ने बयान जारी करते हुए जानकारी भी दी थी कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन सात किलो घट गया। उनका कीटोन लेवल बहुत ऊंचा है। ये किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में केजरीवाल की तरफ से याचिका दायर कर अंतरिम जमानत को सात दिन बढ़ाने की मांग की गई।

7 किलो वजन कम होने का दावा गलत-ED
वहीं ED की तरफ से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने जब अंतरिम जमानत दी थी तब भी इनकी तरफ से तारीख को बढ़ाने की मांग की गई थी। ये पांच जून की कह रहे थे। लेकिन अदालत ने मना कर दिया था। ये बात उन्होंने अपने वकील से भी छिपाई। ED ने आगे कहा कि अरविंद मेडिकल टेस्ट कराने के बजाए लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे थे। इसका मतलब वे बीमार नहीं हैं। 7 किलो वजन कम होने का दावा गलत है, बल्कि असलियत तो ये है कि उनका एक किलो वजन बढ़ गया है।

About The Author