Sun. Sep 14th, 2025

Arvind Kejriwal : हाईकोर्ट से राहत न मिलने पर केजरीवाल ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, आज ही सुनवाई की करेंगे मांग

Arvind Kejriwal :

Arvind Kejriwal : हाईकोर्ट से राहत न मिलने दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि कल हाईकोर्ट ने CM की गिरफ़्तारी के खिलाफ राहत देने वाली याचिका ख़ारिज कर दी थी।

Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : एक्साइज पालिसी केस में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आज सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली थी। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश का विरोध किया है, जिसमें उन्हें गिरफ्तारी के खिलाफ राहत देने से इनकार कर दिया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4 दिन सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी है, इसलिए वकील ने सुबह करीब 10.30 बजे मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष मामले को उठाया है और तत्काल सुनवाई की मांग की।

यह है देश के इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश- सौरभ भारद्वाज
हाईकोर्ट के फैसले से AAP नेता सहमत नहीं हैं। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी और सीबीआई को दिल्ली शराब नीति मामले में अपनी तलाशी के दौरान एक रुपया भी नहीं मिला। गवाहों पर अपने बयान बदलने और वही कहने के लिए दबाव डाला गया है जो ईडी उनसे कहलवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग का नहीं है। यह देश के इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश है।

क्या कहा था हाईकोर्ट ने
दिल्ली हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की याचिका को खारिज कर दिया था। केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 21 मार्च को की गई गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने एक्साइज पॉलिसी में केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को सही ठहराया। अदालत ने यह भी कहा कि ईडी ने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है। उसके पास हवाला ऑपरेटर्स और AAP कैंडिडेट के बयान हैं। जांच एजेंसी ने हमारे सामने पर्याप्त सबूत पेश किए हैं।

About The Author