Arvind Kejriwal : केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली तीसरी याचिका पर भड़के जज, फटकार के साथ लगाया जुर्माना

Arvind Kejriwal :

Arvind Kejriwal : दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल को CM पद से हटाने के लिए दायर की गई तीसरी याचिका को भी ख़ारिज कर दिया है। हाईकोर्ट के जज ने याचिकर्ता को जोरदार फटकार के साथ जुर्माना भी लगाया है।

Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दिल्ली एक्साइज पालिसी केस में गिरफ्तार होने के बाद भी पद से इस्तीफा न देने को लेकर अब तक तीन याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं। इन तीनों में ही याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट से निराशा का सामना करना पड़ा है। आखिरी याचिका आप के पूर्व विधायक संदीप कुमार (Sandip Kumar) ने दायर की थी जिससे नाराज हाईकोर्ट ने तीसरी याचिका को खारिज करते हुए बुधवार को न सिर्फ सख्त टिप्पणी की, बल्कि याचिकाकर्ता पर भारी जुर्माना भी लगाया। बुधवार को जब सुनवाई शुरू हुई तो अदालत ने याचिकाकर्ता के अधिवक्ता से पूछा कि क्या किसी मामले में सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट ने किसी सरकार को हटाने का आदेश पारित किया है।

कोर्ट ने लगाई फटकार
आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक रहे संदीप कुमार (Sandip Kumar) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CM केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल जाने के बाद उन्हें पद से हटाने के लिए कोर्ट का रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा- हम पहले ही ऐसी दो मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर चुके है। इस मामले में कोर्ट का कोई दखल नहीं है। अगर दिल्ली में किसी भी तरह से सरकार चलाने में कोई दिक्कत होती है तो LG इसको लेकर फैसला लेंगे। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि कोर्ट में किसी भी तरह की राजनैतिक बहस को घसीटा नहीं जा सकता। वहीं कोर्ट ने कहा कि अब जुर्माना लगना जरूरी हो गया है जिससे की कोई और इस मांग को लेकर कोर्ट का रुख न करें।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews