छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे में अरविंद केजरीवाल, PM Modi और अमित शाह पर जमकर साधा निशाना
Arvind Kejriwal in Bastar tour of Chhattisgarh : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्ट (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल का भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने का एक बयान सामने आया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बस्तर में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान बीजेपी को टार्गेट करत करते हुए कहा कि क्या इंडिया तुम्हारे पिता जी का है? यह 140 करोड़ लोगों का है। दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि मैं भाजपा को चुनौती देना चाहूंगा, हिम्मत है तो इंडिया का नाम बदलकर दिखाओ। उन्होंने कहा कि पिछले साल तक ये लोग इंडिया के नाम पर कई कार्यक्रम चलाते थे, विपक्ष ने इंडिया नाम रख लिया तो कहते हैं हम इंडिया नाम बदलेंगे।
‘क्या आपको दुख महसूस नहीं होता’
Arvind Kejriwal in Bastar tour of Chhattisgarh दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए आगे कहा कि जब वो हमारे जवान शहीद हो रहे थे, हमारे देश के प्रधान मंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंक्षी जश्न मना रहे थे। उन्होंने कहा कि अब चार दिन हो गए हैं (अनंतनाग) मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान उनकी (जवानों) की जान चली गई, लेकिन पीएम मोदी ने एक भी शब्द नहीं कहा। आप क्यों नहीं बोल रहे हैं? क्या आपको दुख महसूस नहीं होता?” उन्होंने कहा कि क्या मजबूरी है, आपके मुंह से जबान क्यों नहीं निकल रही है।
‘गठबंधन बहुत शक्तिशाली है, यही भाजपा की चिंता का कारण’
Arvind Kejriwal in Bastar tour of Chhattisgarh : हाल में हुए उपचुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रदर्शन से खुश होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि गठबंधन बेहद शक्तिशाली है, यही वजह है कि उन्होंने 6 राज्यों में हुए उपचुनावों में 7 में से 4 सीटें जीतीं। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया था, ‘I.N.D.I.A. गठबंधन बहुत शक्तिशाली है। । यही भाजपा की चिंता का कारण है। यही कारण है कि भाजपा देश का नाम बदलना चाहती है।’