Sun. Oct 19th, 2025

Arvind Kejriwal : तिहाड़ में बंद दिल्ली CM को जेल में पहली बार दी इन्सुलिन, बढ़ चुका था शुगर लेवल

Arvind Kejriwal :

Arvind Kejriwal : दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल को जेल में पहली बार इन्सुलिन दिया गया। बताया जाता है कि उनका शुगर लेवल काफी है हो गया था।

Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ में इन्सुलिन दी गई। केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार हाई गया था। जो 320 तक पहुंच गया था। प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी के बाद पहली बार इन्सुलिन दी गई। तिहाड़ के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि केजरीवाल को बीती शाम 7 बजे के बाद इंसुलिन की दो खुराक दी गई थी। इससे पहले सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने अरविंद केजरीवाल के उस आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने शुगर की बीमारी और ब्लड शुगर के स्तर में जारी उतार-चढ़ाव के इलाज के लिए अपनी पसंद के निजी डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजाना 15 मिनट परामर्श की अनुमति मांगी थी।

जेल महानिदेशक ने दिया ये बयान
अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर तिहाड़ जेल के महानिदेशक जय बेनीवाल ने कहा कि खाना हमारे यहां समय पर दिया जाता है। अदालत के आदेश के चलते इन्हें घर से खाना आता है। जिसकी जांच में 5 से 7 मिनट का समय लगता है। हमारे यहां लगभग 900-1000 कैदियों को मधुमेह है। हम जिनका प्रबंधन कर रहे हैं। मेरे लिए ये मुद्दे नहीं है। लेकिन अगर लोग राजनीति के लिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं, मुझे इसमें शामिल नहीं होना है।

पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध करने पर दिया जोर
राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने इस बात पर जोर दिया कि आप नेता को न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पर्याप्त चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाए। अदालत ने आदेश दिया कि यदि सीएम केजरीवाल को जेल में विशेष परामर्श की आवश्यकता है, तो जेल अधिकारी एम्स दिल्ली के निदेशक की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड से परामर्श करेंगे।

About The Author