Thu. Jul 3rd, 2025

Arvind Kejriwal : दिल्ली CM को फिर कोर्ट से नहीं मिली राहत, बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal : दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल को एक बार फिर कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है।

Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को कथित शराब नीति मामले में एक बार फिर कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 20 मई तक बढ़ा दिया है। केजरीवाल को उनकी हिरासत अवधि समाप्त होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया। CBI और ED की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उनकी हिरासत को 20 मई तक बढ़ा दिया है। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई, लेकिन सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच बिना कोई आदेश दिए उठ गई। अब सुप्रीम कोर्ट बेंच गुरुवार या फिर अगले हफ्ते केजरीवाल की याचिका पर आदेश पारित कर सकती है।

23 को भी बढ़ी थी न्यायिक हिरासत
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले 23 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को सात मई तक के लिए बढ़ा दिया था। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने यह आदेश पारित किया। अदालत ने केजरीवाल को 7 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।

बता दें कि केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। अंतरिम सुरक्षा की उनकी याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के कुछ घंटों बाद जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को केजरीवाल को ED द्वारा न्यायाधीश बावेजा के सामने पेश किया गया, जिन्होंने शुरुआत में आम आदमी पार्टी (आप) नेता को 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया। 28 मार्च को केजरीवाल की ED हिरासत आगे बढ़ा दी गई थी। केजरीवाल एक अप्रैल से न्यायिक हिरासत में है।

About The Author