Thu. Jul 3rd, 2025

Arvind Kejriwal : कोर्ट ने ED से पूछे पांच सुप्रीम सवाल, कहा- चुनाव से पहले ही गिरफ़्तारी क्यों

Arvind Kejriwal :

Arvind Kejriwal : सुप्रीम कोर्ट ED से CM अरविन्द केजरीवाल को लेकर कई सवाल पूछे हैं। अब जांच एजेंसी मामले की अगली सुनवाई पर इस सभी सवालों पर अपना पक्ष रखेगी।

Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाला मामले में CM अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने ED से कई तरह के सवाल पूछे हैं। इस मामले में कथित तौर पर हुए घोटाला मामले में ED द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई पूरी हो गई। अब अगली सुनवाई अब शुक्रवार को होगी। आज सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना ने ED से कई सवाल पूछे, जिसमें आम चुनावों से पहले गिरफ्तारी के वक्त पर पूछा सवाल? कोर्ट ने पूछा कि बताएं, आम चुनाव से पहले गिरफ्तारी क्यों ? कोर्ट ने कई तीखे सवाल पूछे।

सुप्रीम कोर्ट के ‘सुप्रीम सवाल’
1.आम चुनावों से पहले ही गिरफ्तारी क्यों की गई?
2.क्या न्यायिक कार्यवाही के बिना आपराधिक कार्यवाही शुरू कर सकते हैं?
3.इस मामले में अब तक कुर्की की कोई कार्यवाही नहीं हुई है और यदि हुई है तो दिखाएं कि मामले में केजरीवाल कैसे शामिल हैं?
4.ये केस मनीष सिसोदिया मामले से अलग कैसे है?
5.इस मामले में धारा 19 की सीमा, जो अभियोजन पर जिम्मेदारी डालती है, न कि आरोपी पर, इसकी व्याख्या करें?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। अदालत 21 मार्च को ED द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका में केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलें सुनीं और ED से सवाल पूछे। अब जांच एजेंसी मामले की अगली सुनवाई पर इस सभी सवालों पर अपना पक्ष रखेगी।

About The Author