Arvind Kejriwal : सरेंडर से पहले CM केजरीवाल का दिल्ली वासियों को संदेश, कहा-‘देश को बचाने के लिए जा रहा हूं जेल’
Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो जून को सरेंडर करेंगे। इससे पहले उन्होंने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से भावुक अपील की।
Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर तिहाड़ जेल जाएंगे। 2 जून को सरेंडर करने से पहले उन्होंने देशवासियों को संबोधित किया। केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों ने भावुक अपील की। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद दिया। इस दौरान CM केजरीवाल ने कहा कि मुझे चुनाव प्रचार करने के लिए 21 दिन की मोहलत मिली थी। कल 21 दिन पूरे हो जाएंगे। मैं परसों सरेंडर करूंगा और फिर तिहाड़ जेल चला जाऊंगा। मुझे नहीं पता कि इस बार ये लोग मुझे कितने दिनों तक जेल में रखेंगे, लेकिन मेरे हौसले बुलंद हैं। देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं, इसका मुझे फक्र है।’
देशवासियों से की ये अपील
केजरीवाल ने कहा कि मैं हमेशा आपके परिवार का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाया है। आज मैं आपसे अपने परिवार के लिए कुछ मांगना चाहता हूं। मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं। मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं। मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता रहती है। मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख्याल रखना। उनके लिए दुआ करना। भगवान से प्रार्थना करना। दुआ में बड़ी ताकत होती है। उन्होंने आगे कहा कि आप मेरी मां के लिए रोज प्रार्थना करेंगे तो वह जरूर स्वस्थ रहेंगी। मेरी पत्नी सुनीता बहुत मजबूत हैं। उन्होंने जिंदगी की हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया है। जब मुश्किल वक्त आता है तो पूरा परिवार एकजुट रहता है। आप सब ने मुश्किल वक्त में मेरा बहुत साथ दिया है।
मैं चाहे जहां रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा
केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘परसों मैं सरेंडर करूंगा। सरेंडर करने के लिए दोपहर में लगभग 3 बजे घर से निकलूंगा। हो सकता है कि इस बार वह मुझे और अधिक प्रताड़ित करेंगे, लेकिन मैं झुकुंगा नहीं। आप आपना खयाल रखना, जेल में मुझे आपकी बहुत चिंता रहती है। आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। मैं आपके बीच नहीं रहूंगा, लेकिन आपके सारे काम चलते रहेंगे। मैं चाहे जहां रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा। मोहल्ला क्लीनिक, फ्री दवाइयां, इलाज, फ्री बिजली, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, 24 घंटे बिजली सहित सारे काम चलते रहेंगे और लौट के हर मां-बहन को हर महीने 1000 रुपये देने की भी शुरूआत करूंगा।’