Arvind Kejriwal : जेल जाने से पहले केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट, आज करना होगा सरेंडर

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal : दिल्ली CM आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी किया है।

Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमती नहीं दिख रही हैं। सुप्रीम कोर्ट से सीएम केजरीवाल को 10 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मिली अंतरिम जमानत एक जून को खत्म हो गई है। अब आज दो जून को उन्हें तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा। क्योंकि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला 5 जून तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। यह मामला अब रद्द हो चुकी शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी गिरफ्तारी से संबंधित है।

जेल जाने से पहले दिल्ली CM ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की है। पोस्ट में उन्होंने बताया है कि सरेंडर करने से पहले आज उनका क्या-क्या प्लान है। इसके साथ ही दिल्ली वालों से एक खास अपील भी की है। उन्होंने दिल्ली वालों से कहा कि अगर आप सब खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।

ये लिखा है पोस्ट में
CM अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा है कि “माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार। आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा। वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा। आप सब लोग अपना ख़्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।”

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के एक दिन बाद 2 जून को फिर से जेल में सरेंडर करने का निर्देश दिया था। जिसके तहत आज उन्हें तिहाड़ में सरेंडर करना है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami