Wed. Jul 2nd, 2025

Arvind Kejriwal Arrested : प्रदर्शन के दौरान ‘आप’ नेता पुलिस की हिरासत में, इस बात पर कर रहे थे विरोध…

Arvind Kejriwal Arrested :

Arvind Kejriwal Arrested : बीती शाम ED द्वारा केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर आप नेताओं व समर्थकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है।

Arvind Kejriwal Arrested : नई दिल्ली : दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल को शराब नीति मामले में ED द्वारा गिरफ्तार किया गया। हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से सबूत दिखाने के लिए कहा था. इस पर ईडी के अधिकारी फाइल लेकर जज के चैंबर में पहुंचे थे। सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि , समन के जवाब में केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना होगा, उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की गिरफ्त में हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसी कड़ी में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट तक यह मामला पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में ले लिया है।

पूरी गुंडागर्दी है-सौरभ भारद्वाज
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरी गुंडागर्दी है। अरविंद केजरीवाल के घरवालों को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनकी मां एक दिन पहले अस्पताल से आईं थीं। उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। घरवालों को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे विरोध प्रदर्शन को रोका जा रहा है। आईटीओ पर हम जा नहीं सकते। एक मिनट हुआ आईटीओ पर आए हुए, लेकिन पुलिस वाले हमें फेंक रहे हैं।

पुलिस ने दोनों मंत्रियों को पुलिस की एक बस में बिठा दिया। आईटीओ (RTO) पर पार्टी के कई नेता और समर्थक आप और भाजपा के कार्यालयों के पास विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद इलाके में धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा।

About The Author