Tue. Jul 22nd, 2025

Arvind Kejriwal : दिल्ली CM केजरीवाल से ‘आप’ नेता ने की मुलाकात, बाहर आकर दी जानकारी

Arvind Kejriwal :

Arvind Kejriwal : दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल से आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने बाहर आकर ये जानकारी दी कि उनके बीच क्या क्या बात हुई।

Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। उनकी मुलाकात करीब 30 मिनट चली। इस दौरान जेल से बाहर आकर भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल ने जनता से कहा है कि वे उनकी चिंता न करे। भारद्वाज ने कहा कि वह ‘मुलाकात जंगले’ में केजरीवाल से मिले और उनके बीच इंटरकॉम पर बातचीत हुई। दिल्ली सरकार में मंत्री भारद्वाज ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया, ”मेरी ‘मुलाकात जंगले’ में आधे घंटे की मुलाकात हुई। बता दें कि ‘मुलाकात जंगला’ एक लोहे की जाली होती है, जो जेल के अंदर एक कमरे में कैदी को आगंतुक से अलग करती है। एक आगंतुक और एक कैदी जाली के अलग-अलग किनारों पर बैठकर एक दूसरे से बात कर सकते हैं।

वे बहुत मजबूत हैं-भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल ने उनसे कहा है कि दिल्ली वाले उनकी चिंता न करें, वे बहुत मजबूत हैं और जनता के आशीर्वाद से अपनी लड़ाई कायम रखेंगे।’ उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल से मिलने पहुंचे तो एक तरफ वो थे, दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बैठे थे। उन दोनों के बीच में शीशा लगा हुआ था. दोनों को एक-एक फोन दिया गया था। उसी फोन के जरिए बातचीत हुई। ‘केजरीवाल ने सौरभ से कहा कि दिल्ली के लोग उनकी चिंता ना करें. दिल्ली वालों के आशीर्वाद से ही वह सकुशल हैं।’

केजरीवाल ने गिरफ्तार होने के बाद अपने मंत्रियों को पानी की आपूर्ति और सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता जैसे मुद्दों के समाधान के लिए संदेश भेजा था। उन्होंने पार्टी विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने और वहां के लोगों की मदद करने को भी कहा था।

इससे पहले भगवंत मान से मिले थे केजरीवाल
सौरभ भारद्वाज से पहले 15 अप्रैल को पंजाब के CM भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद और पंजाब के सह प्रभारी डॉ. संदीप पाठक भी थे।

About The Author