Arunachal Pradesh Earthquake : अरुणाचल प्रदेश में महसूस किये गए भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता
Arunachal Pradesh Earthquake : अरुणाचल प्रदेश में बुधवार की सुबह भूकंप की खबर आई है। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.1 बताई जा रही है।
Arunachal Pradesh Earthquake : ईटानगर :अरुणाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अरुआनचाल प्रदेश में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.1 बताई गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी साझा की है। बता दें कि बुधवार की अरुणाचल प्रदेश की धरती भूकंप के झटकों से हिल गई। सुबह करीब 5 बजे भूकंप आया जिस वक्त लोग नींद के आगोश में थे, लेकिन जल्दी उठने वाले लोगों को झटके महसूस हुए। भूकंप के झटके सुबनसिरी इलाके में लगे, जिसकी तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई।
जानमाल की हानि की नहीं है खबर
डरे और सहमें लोग घर के बाहर निकल आए तो कुछ घर में ही सेफ जगह उठकर बैठ गए। हालांकि, अभी तक किसी के जानमाल की हानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पहले भी आया था भूकंप
बता दें कि इससे पहले, 21 मार्च के शुरुआती घंटों में अरुणाचल प्रदेश में दो भूकंप आए थे। पहला भूकंप, 3.7 की तीव्रता के साथ, सुबह 01:49 बजे आया था। वहीं, ठीक दो घंटे बाद, सुबह 03:40 बजे, दूसरा भूकंप आने की सूचना मिली थी। इस भूकंप की तीव्रता 3.4 थी और इसका केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग में था। क्षति या हताहत की तत्काल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई थी।