UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting: UP के 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक करीब 48.41 फीसदी मतदान

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting in Hindi: उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के साथ ही ददरौली विधानसभा उप चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच निर्वाचन क्षेत्र के 2,47,47,027 मतदाता 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, इनमें 16 महिलाएं शामिल हैं। कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उन्नाव से साक्षी महाराज समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पढ़ें वोटिंग का लाइव अपडेट…

उन्नाव, इटावा समेत यूपी की इन सीटों पर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत
लखनऊ। इन सीटों पर दोपहर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

सीट मतदान प्रतिशत
उन्नाव 46.56
फर्रुखाबाद 49.17
इटावा 46.19
कन्नौज 51.73
कानपुर 41.44
अकबरपुर 46.36

हरदोई में 48.19 और मिश्रिख में 47.7 प्रतिशत पड़े वोट
हरदोई। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में हरदोई और मिश्रिख में चल रहे मतदान में सूरज की तपिश के बीच खामोश मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। सुबह 7:00 बजे शुरू हुए मतदान के बाद 3:00 बजे तक हरदोई लोकसभा क्षेत्र में 48.19 और मिश्रिख में 47. 7% वोट पड़े। हालांकि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन नहीं दिख रही है, उसके बाद भी मतदान का प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ रहा है। राजनीतिक लोगों का कहना है कि मतदाता खामोशी से अपने नेता का चयन कर रहे हैं उम्मीद है कि इस बार हरदोई और मिश्रिख में 60% से ऊपर मतदान होगा।

चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग की डिटेल
समय- दोपहर 1 बजे तक

जिले का नाम- वोटिंग प्रतिशत

शाहजहांपुर- 36.34
लखीमपुर खीरी- 43.13
धौरहरा- 43.25
सीतापुर- 42.65
हरदोई- 39.45
मिश्रिख- 38.94
उन्नाव- 38.69
फर्रूखाबाद- 40.39
इटावा- 37.68
कन्नौज- 43.14
कानपुर- 33.84
अकबरपुर- 38.20
बहराइच- 40.86

औसत- 39.68

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews