Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav की जीत पर अर्चना गौतम की प्रतिक्रिया, जाने क्या कहा …..
नई दिल्ली, बिग बॉस 16 में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाली अर्चना गौतम जीत से दूर रही। कुछ लोग ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के ग्रैंड फिनाले के रिजल्ट से मायूस हैं,तो कुछ लोग काफी खुश हैं। मायूस वह हुए जो अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) को जीतते देखना चाहते थे। ग्रैंड फिनाले से पहले तक सोशल मीडिया पर अभिषेक और एल्विश के बीच कांटे की टक्कर होते देखने को मिली थी। अब जब विनर का नाम सबके सामने है, तो ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने एल्विश की जीत पर बिग बॉस वालों को ताना मारा है।
ग्रैंड फिनाले से पहले फैंस के अलावा सिलेब्रिटीज ने भी अभिषेक और एल्विश में से अपने फेवरेट को सपोर्ट किया था। इन सबमें अर्चना की पसंद अभिषेक मल्हान रहे, जो उनके अनुसार ट्रॉफी के हकदार थे। अब जब ट्रॉफी एल्विश को मिली है, तो अर्चना ने ‘बिग बॉस’ के अब के फॉर्मेट पर कमेंट दागा है। उन्होंने बताया कि शो के पहले के फॉर्मेट और अब के फॉर्मेट में अंतर आ गया है।
अर्चना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे एल्विश की जीत और अभिषेक मल्हान के फर्स्ट रनर अप आने के बारे में पूछा गया। इस पर अर्चना ने कहा, ”देखो पहले का बिग बॉस अलग था और अब का अलग है। अब वाले बिग बॉस में जिसके सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं, वो ही जीतेगा। मतलब ये फिक्स एकदम लिखा हुआ है। समझ रहे हैं ना…ये बिग बॉस की गीता है और इस पर लिखा हुआ है कि जिसके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वो ही जीतेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वोटिंग है। मतलब यह नहीं देखा जाता कि उस लड़की या लड़के ने शो को क्या दिया है।”
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) की कंटेस्टेंट अर्चना ने आगे कहा कि पहले के बिग बॉस में कंटेस्टेंट की जर्नी देखी जाती थी कि, किसने क्या किया है और किसने क्या नहीं किया है।
अभिषेक की जर्नी आई पसंद
अर्चना से पूछा गया कि अभिषेक और एल्विश में से वो किसे सपोर्ट करेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर जर्नी देखी जाए, तो अभिषेक की जर्नी उन्हें पसंद आई। वहीं, अगर फॉलोअर्स की बात की जाए, तो एल्विश के फॉलोअर्स ज्यादा हैं।
बता दें कि इसी साल 12 फरवरी को ‘बिग बॉस 16’ का ग्रैंड फिनाले था। अर्चना टॉप 5 में आकर बाहर हो गई थीं। वहीं, पॉपुलैरिटी और जर्नी को देखते हुए लोगों को लगा कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) या प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) में से कोई एक जीतेगा। लेकिन ट्रॉफी एमसी स्टैन के नसीब में गई, जिनके फॉलोअर्स काफी ज्यादा हैं। तब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी कि एमसी ने घर में रहते हुए कोई खास योगदान नहीं दिया। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी जीतने के साथ ही एल्विश यादव ने 25 लाख की प्राइज मनी भी जीती है।