Wed. Jul 2nd, 2025

पत्नी के वापस आने के उम्मीद में अंजू का पति : सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुटी

अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत पहुंची है। इस खबर से हर कोई वाकिफ है। ठीक इसी तरह एक भारतीय महिला अपने सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने के लिए घर से भागकर पाकिस्तान पहुंच गई है। उसके इसकी भनक अपने परिवार वालों को भी लगने नहीं दी। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को लगी, तो रविवार की देर रात सुरक्षा एजेंसियों ने उसके घर पर जाकर पूछताछ की।

जानकारी पर पता चला कि वह पति के साथ राजस्थान में रह रही थी।मार्च में वह माधौगढ़ आई थी। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कैलोर गांव निवासी अंजू (34) राजस्थान के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद के साथ रह रही थी। उसके दो बच्चे हैं, जिसमें एक पंद्रह वर्ष की एक बेटी व छह वर्ष का एक बेटा है। दोनों भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में काम करते हैं।

पति अरविंद का कहना है कि अंजू गुरुवार को जयपुर जाने की बात कहकर घर से गई। इसके बाद में पता चला कि वह पाकिस्तान में है। अंजू ने अपनी बहन को फोन पर बताया कि वह लाहौर में है। पति अरविंद का कहना है कि वह अंजू से बात कर उसे लौटने के लिए कहेगा। उसे उम्मीद है कि वो लौट आएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, अंजू की चार वर्ष पहले अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसीरुल्ला से दोस्ती हुई। इसके बाद दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। प्रेमी के बार-बार बुलाने पर अंजू न चाहते हुए भी पाकिस्तान चली गई। मामले में सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।

About The Author