Wed. Jul 2nd, 2025

आलीशान नजारा, बड़ा डाइनिंग टेबल… नसरुल्‍लाह के दोस्‍तों संग PAK में डिनर के मजे ले रही अंजू, VIDEO

राजस्‍थान के अलवर जिले से फेसबुक प्‍यार के लिए पाकिस्‍तान गई दो बच्‍चों की मां अंजू का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के किसी गांव का है जिसमें अंजू बुर्के में दिख रही है। पाकिस्‍तान के एक पत्रकार ने वीडियो ट्वीट किया जो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि अंजू नसरुल्‍लाह के दोस्‍तों के साथ डिनर के मजे ले रही है। वीडियो में नसरुल्‍लाह हमेशा की तरह टोपी पहने हुआ है।

बुर्के में डिनर करते हुए दिखी अंजू
अंजू का नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो बुर्के में डिनर करते हुए दिख रही है। इस वीडियो को पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने शेयर किया है। भारत से पाकिस्तान गई अंजू अब फातिमा हो चुकी है। उसने इस्लाम अपनाकर नसरुल्ला से शादी कर ली है। बताया यह भी जा रहा है कि अंजू डिनर के समय सिक्‍योरिटी से घिरी हुई थी।

अंजू के पिता ने बताया मानसिक परेशान और सनकी
अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद उसके पिता ने कहा था कि अंजू सनकी स्वभाव की है। वे उससे लंबे समय से संपर्क में नहीं हैं। अंजू के पिता ने यह भी कहा कि बिना किसी को बताए उसका पाकिस्तान जाना गलत था। मेरे बेटे ने मुझे अंजू के पाकिस्तान जाने की बात बताई थी। मेरा उससे फिलहाल कोई संपर्क नहीं है। अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास टेकनपुर में रहते हैं। थॉमस ने कहा कि वह फिलहाल एमपी के एक गांव में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंजू कभी टेकनपुर नहीं आई।

 

About The Author