Thu. Oct 16th, 2025

अनिल अंबानी की कम नहीं हो रही मुश्किलें, ED के बाद अब CBI ने मारी रेड

बिजनेस मैन अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मुंबई में RCOM और अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उनके कई ठिकानों पर रेड मारी थी और अनिल अंबानी को पूछताछ के लिए भी बुलाया था.

बिजनेस मैन अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मुंबई में ED के बाद अब सीबीआई ने भी उनके कई जगहों पर रेड मारी है. इससे पहले ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. CBI की टीमें आज मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. ये सर्च ऑपरेशन RCOM और अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर चल रहा है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से 66 वर्षीय व्यवसायी से उनके समूह की कंपनियों के खिलाफ कथित तौर पर करोड़ों रुपये के कई बैंक ऋण धोखाधड़ी मामलों से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के कुछ सप्ताह बाद यह तलाशी ली गई. सीबीआई ने अनिल अंबानी के 6 ठिकानों पर रेड मारी है. सूत्रों के मुताबिक, CBI ने कंपनी के खिलाफ बैंक फ्रॉड का केस दर्ज किया है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

SBI ने बताया था “फ्रॉड”

SBI ने 13 जून 2025 को इस मामले को “फ्रॉड” की श्रेणी में रखा था. यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट गाइडलाइन्स और बैंक की बोर्ड-स्वीकृत पॉलिसी के तहत उठाया गया. इसके बाद, 24 जून 2025 को बैंक ने इसे RBI को रिपोर्ट किया और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की. इस पूरे मामले पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले महीने लोकसभा में लिखित जवाब में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि बैंक ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट RBI को भेज दी है और CBI में भी शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब CBI ने औपचारिक केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.

ED ने की थी पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुछ दिन पहले अनिल अंबानी से बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में पूछताछ की थी. यह पूछताछ नई दिल्ली में ईडी के मुख्यालय में हुई, जहां 17,000 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले को लेकर उनसे कई घंटे तक सवाल-जवाब किए गए. ईडी ने उनसे पूछा कि क्या लोन शेल कंपनियों को दिए गए थे, क्या पैसा राजनीतिक दलों को गया, और क्या उन्होंने किसी अधिकारी को रिश्वत दी. अनिल अंबानी को एक हफ्ते बाद फिर से बुलाया गया था.

About The Author