RCB VS RR : RCB की लगातार तीसरी हार के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

RCB VS RR : IPL के लास्ट मैच में RCB की लगातार तीसरी हार के चलते फैंस भड़क चुके हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर RCB के मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है।
RCB VS RR : जयपुर : राजस्थान व RCB के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने RCB को 6 विकेट से हरा दिया। IPL 2024 में RCB की ये लगातार तीसरी जीत थी। अब तक IPL के इस सीज़न में RCB ने 4 मैच खेले हैं जिनमें से सिर्फ एक मैच में RCB को जीत मिली है। इस हार के बाद से RCB के मैनेजमेंट और विराट कोहली की स्लो पारी पर फैंस भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार फैंस पोस्ट करके RCB के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बता दें कि इस मैच में RCB की तरफ से विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। लेकिन फिर भी विराट की शानदार पारी के बाद भी RCB को जीत नहीं मिली। फैंस का मानना है कि विराट ने काफी स्लो गति से रन बनाए और अगर विराट चाहते तो वहां से और ज्यादा रन बन सकते थे। जिस हिसाब से RCB की बल्लेबाजी की शुरुआत हुई थी उससे फैंस को लग रहा था कि टीम आसानी से 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर देगी।
सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
आरसीबी की टीम की ये लगातार तीसरी हार है। इस मैच में विराट कोहली का शतक भी टीम को जीत नहीं गिला पाया। जिस मैच में RCB की बल्लेबाजी अच्छी होती है उस मैच में टीम की गेंदबाजी खराब हो जाती है। जिसके बाद अब टीम के मैनेजमेंट पर फैंस जमकर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि पूरे RCB प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए।’ तुम लोग किसी काम के लिए अच्छे नहीं हो। जोकर और RCB Management पर्यायवाची हैं।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,”अगर मैं RCB प्रबंधन का हिस्सा होता, तो सीजन बचाने के लिए तुरंत विराट कोहली को कप्तान घोषित कर देता। अगर उन्होंने इनकार कर दिया, तो मैं दिनेश कार्तिक से टीम का नेतृत्व करने का अनुरोध करूंगा, क्योंकि कम से कम इतना तो कहा ही जा सकता है कि फाफ को कोई जानकारी नहीं है।”