Andhrapardesh News: आंध्रप्रदेश के सीएम को लगा बड़ा झटका, सांसद रघु रामकृष्ण राजू ने वाईएसआरसीपी से दिया इस्तीफा

Andhrapardesh News: आंध्रप्रदेश के सीएम को एक बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के सांसद रघु रामकृष्ण राजू ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि कुछ मतभेदों के चलते राजू ने इस्तीफा दिया है।
आंध्र प्रदेश के नरसापुरम से लोकसभा सदस्य के रघु रामकृष्ण राजू ने शनिवार को वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी YSRCP से इस्तीफा दे दिया। इसे लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बताया जाता है कि राजू के पिछले लगभग 4 साल से मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से मतभेद चल रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने रेड्डी को तीखे शब्दों में लिखे इस्तीफे में कहा कि समय आ गया है कि दोनों को खुद को ‘हमेशा के लिए अरुचिकर संबंध’ से मुक्त कर देना चाहिए। राजू ने कहा, ‘मैं वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सक्रिय सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप (रेड्डी) इसे शीघ्र या अपनी सुविधानुसार स्वीकार करेंगे।’
दो और सांसद छोड़ चुके हैं पार्टी…
राजू ने कहा कि उन्हें संसदीय सदस्यता से अयोग्य घोषित कराने के रेड्डी के कई कथित प्रयास विफल रहे। राजू से पहले मछलीपट्टनम से सांसद बालाशोवरी वल्लभनेनी, नरसरावपेटा से सांसद एल श्रीकृष्ण देव रायलु आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी छोड़ चुके हैं।