Sun. Jul 6th, 2025

Anant Ambani-Radhika Merchant : अनंत राधिका की दूसरी प्रीवेडिंग, चार दिन क्रूज़ पर मनेगा जश्न

Anant Ambani-Radhika Merchant

Anant Ambani-Radhika Merchant : अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन उससे पहले उनके दूसरे प्रीवेडिंग शुरुवात कल यानि 29 मई से होने वाली है जो कि 1 जून तक चलेगी।

Anant Ambani-Radhika Merchant : नई दिल्ली : मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) भी अपनी लाइफ के नए चैप्टर को शुरू करने जा रहे हैं। वह अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से इस साल जुलाई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले इस होने वाले दूल्हा-दुल्हन के लिए अंबानी परिवार ने दूसरे ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया है। जिसके लिए मुकेश अम्बानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट और नीता अंबानी समेत पूरा परिवार दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इटली रवाना हो चुका है। इन सबके बीच अब ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन का इनविटेशन कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं।

व्हाइट और ब्लू कलर के इस कार्ड पर लिखा है, “ला विटे ई अन वियाजियो,” जिसका अर्थ है “जीवन एक यात्रा है।” “इन दिनों जब दोस्त एक साथ आएंगे, तो यह जीवन भर का रोमांच होगा।” इस कार्ड का सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

बेटे-बहु को दिया शानदार सरप्राइज
मुकेश अंबानी ने अपने बेटे और होने वाली बहू के लिए इटली के क्रूज पर ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन रखकर शानदार सरप्राइज दिया है। ये क्रूज इटली से फ्रांस तक की यात्रा के लिए निकलेगा और इस दौरान अंबानी परिवार समुद्र के बीचो-बीच जश्न मनाते नजर आएगा।

पहली प्रीवेडिंग हुई थी जामनगर में
अनंत और राधिका की शादी 10 से 12 जुलाई के बीच मुबई स्थित एंटीलिया हाउस में होगी। लेकिन इससे पहले अंबानी परिवार की ओर से ग्रैंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का सिलसिला जारी है। पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी मार्च के शुरुआती हफ्ते में गुजरात के जामनगर में हुई थी। इस दौरान देश दुनिया के 1000 से ज्यादा चुनिंदा हस्तियां शामिल हुई थीं। इनके लिए रिलायंस ग्रीन में लग्जरी इंतजाम किए गए थे। तीन दिन तक चले इस इवेंट में इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने परफॉर्म किया था। इस इवेंट पर 1250 करोड़ रुपए खर्च आया था।

ये सेलेब्स होंगे शामिल
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट समेत कई सेलेब्स इटली पहुंच रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी विदेश निकल चुके हैं।

About The Author