Amitabh Bachchan : एंजियोप्लास्टी की खबर निकली फ़र्ज़ी, अभिषेक-सचिन संग मैच देखते हुए स्पॉट…

Amitabh Bachchan : बीते दिन अमिताभ बच्चन के एंजियोप्लास्टी होने की खबर आयी थी। बाद में पता चला कि खबर महज़ एक अफवाह है, बिग-बी क्रिकेट देखते स्पॉट हुए।
Amitabh Bachchan : मुंबई : बीते दिन अमिताभ बच्चन को लेकर खबरें आईं कि एंजियोप्लास्टी के बाद हालत बिगड़ने पर एक्टर को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरें इतनी तेजी से फैलीं कि एक्टर के फैंस भी काफी परेशान हो गए। हर कोई उनकी सलामती की दुआएं मांग रहा था। हालांकि, अब उनकी सेहत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। 16 मार्च की शाम को अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में मौजूद थे। इस दौरान वे ‘माझी मुंबई’ और ‘टाइगर्स ऑफ कोलकाता’ के बीच इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में भाग लेते हुए नजर आए थे।
दरअसल, अस्पताल में भर्ती होने और कई तरह की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए पोस्ट साझा किया। इंटरनेट पर अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहली पोस्ट शेयर की है। हालांकि, बॉलीवुड मेगास्टार ने इन रिपोर्टों को ‘फर्जी खबर’ कहकर खारिज भी कर दिया है।
स्टेडियम के बाहर भी फैंस को बताई खबर की सच्चाई
स्टेडियम से बाहर निकलने के दौरान एक शख्स ने अमिताभ से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा, जिसके बाद उन्होंने पहले अपने हाथों से ठीक होने का इशारा किया। फिर उन्होंने कहा कि वे फेक न्यूज थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमिताभ नियमित जांच के लिए कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल गए थे।
आयी थी ये खबर
सोशल मीडिया में यह दावा किया गया था कि 81 वर्षीय अमिताभ बच्चन को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि अस्तपताल की ओर से इस संबंध में कोई पुष्टि भी नहीं की गई थी।