Wed. Jul 2nd, 2025

अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा रद्द, मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी सभा को संबोधित

छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा को लेकर कार्यकर्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दंतेवाड़ा दौरे को रद्द कर दिया गया है।

बता दें, खराब मौसम के कारण अमित शाह के दंतेवाड़ा दौरा को रद्द किया गया है। अब इनके बदले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दंतेवाड़ा आयेंगी और आयोजित परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगी।

छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने कुछ देर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दंतेवाड़ा पहुंच रही हैं। दंतेश्वरी मां से आशीर्वाद लेने के बाद परिवर्तन यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाएंगी। इस परिवर्तन यात्रा के जरिए भाजपा छत्तीसगढ़ (BJP Chhattisgarh)में चुनावी आगाज कर रही है।

 

कहां कहां से गुजरेगी परिवर्तन यात्रा
दंतेवाड़ा से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा 16 दिन में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग की 1728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान गांव, शहर, कस्बों से परिवर्तन रथ गुजरेगा। दूसरी यात्रा 15 सितंबर को जशपुर से शुरू होगी। इसका आगाज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) करेंगे। इस दौरान परिवर्तन यात्रा बिलासपुर और सरगुजा संभाग में 13 दिन में 1261 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। इस तरह दोनों यात्राओं में छत्तीसगढ़ की 90 में से 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2989 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। यात्रा के दौरान 84 सार्वजनिक बैठकें, 85 स्वागत सभाएं और 7 रोड शो भाजपा करेगी। परिवर्तन यात्रा का समापन बिलासपुर में होगा।

 

About The Author