Thu. Jul 3rd, 2025

अमित शाह छत्तीसगढ़ में 22 को चुनावी शंखनाद करेंगे ..!

रायपुर न्यूज :

रायपुर न्यूज :

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्रों को 3 क्लस्टरों में बांटा गया है, जिनमें क्लस्टरों की सभाएं और बैठकों का दौर शुरू होगा। पार्टी की तैयारी है कि अभी से सभाएं शुरू कर जनसंवाद कार्यक्रम अधिकाधिक किया जाए।

रायपुर न्यूज : लोकसभा चुनाव हेतु अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है पर इधर भाजपा सूत्रों की माने तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव का शंखनाद करने 22 फरवरी को आ रहें हैं।

अमित शाह जगदलपुर में बैठक में शामिल होंगे

चर्चा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 फरवरी की सुबह दिल्ली से सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे। जहां से पूर्वान्ह कोंडागांव पहुंचकर क्लस्टर की बैठक लेगे। जिसमें क्लस्टर स्तरीय सभा, प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी और बैठकें होंगी। गौरतलब हो कि भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से अधिक वोट पाने का लक्ष्य बनाकर चल रही है। इस हेतु ‘माइक्रो लेवल’ रणनीति बनाई गई है। लोकसभा क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटा गया है। छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्रों को 3 क्लस्टरों में बांटा गया है। जिनमें क्लस्टरों की सभाएं और बैठकों का दौर शुरू होगा। पार्टी की तैयारी है कि अभी से सभाएं शुरू कर जनसंवाद कार्यक्रम अधिकाधिक किया जाए। अमित शाह कोंडागांव से निकल दोपहर 1 बजे जांजगीर चांपा पहुंचेंगे। जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर शाम 4:00 बजे बिलासपुर में प्रबुध्दजनों की संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। वे उसी दिन देर शाम दिल्ली लौट जायेंगे।

प्रधानमंत्री 8 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं

चर्चा है कि 20 फरवरी को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आ रहे हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उधर एक चर्चा यह भी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरा कर सकते हैं। दरअसल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भाजपा सरकार महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह देने की शुरुआत कर सकती है। इस योजना का लाभ विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला को मिलेगा।

(लेखक डा. विजय)

About The Author