अमित शाह आज शाम होंगे रायपुर में : चुनावी तैयारी को लेकर होगी चर्चा, ओम, मंडाविया और नबीन भी बैठक में होंगे शामिल
रायपुर। गृहमंत्री अमित शाह आज रायपुर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने जा रही इस बैठक में चुनाव का पूरा खाखा तैयार किया जायेगा। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत संगठन के महामंत्री, संभाग के प्रभारियों को बैठक में शामिल होने की तैयारी करने कहा गया है।
एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय जायेंगे शाह
भाजपर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रात करीब 8 बजे गृहमत्री रायपुर पहुंचेंगे और सीधे भाजपा कार्यालय जायेंगे। फिर देर रात तक बैठक लेंगे। दूसरे दिन सुबह करीब 10.30 बजे वो रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
भाजपा की बेहद महत्वपूर्ण बैठकें प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न होंगी। इस बैठक में अपना मार्गदर्शन देने देश के गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह, भाजपा के प्रदेश व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, भाजपा छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन मौजूद रहेंगे और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि इसी महीने 5 जुलाई को शाह ने रायपुर में एक रात रूककर नेताओं की बैठक ली थी। बताया जा रहा है कि पार्टी ने किसी प्राइवेट एजेंसी से चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश सर्वे कराया था। इसकी रिपोर्ट को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।