Amit Shah Dhar Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज धार-बदनावर में आमसभा को करेंगे संबोधित

Amit Shah Dhar Visit: केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज इंदौर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे मनावर पहुंचेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे।
Amit Shah Dhar Visit: धार-मनावर-बदनावर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मनावर, बदनावर और धार में आमसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। शुक्रवार को बदनावर में सभा स्थल कृषि उपज मंडी में पुलिस-प्रशासन ने सभा स्थल का मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आइजी, कलेक्टर, एसपी आदि ने सभा स्थल का मुआयना किया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह प्रातः 11:35 से इंदौर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे मनावर पहुंचेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से लुन्हेरा व गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के अवल्दा में रथ सभा लेंगे।
12 हजार फीट का पंडाल बनाया
अवल्दा से हेलीकाप्टर से रवाना होकर बदनावर में दोपहर 2:50 बजे यश कालेज में बनाए हेलीपेड पर पहुंचेंगे। वहां से दोपहर 3:10 बजे सभा स्थल मंडी पहुंचेंगे। यहां सभा के लिए 12 हजार फीट का पंडाल एवं मंच के लिए करीब सात हजार वर्ग फीट का डोम बनाया गया है।
गृहमंत्री शाह यहां करीब सवा घंटे रुककर सायंकाल 4:25 बजे धार के लिए हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम 6 बजे धार के किला मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6:45 बजे यहां से इंदौर जिले के बेटमा के लिए रवाना होंगे।