Wed. Jul 2nd, 2025

Amit Shah in Jammu Kashmir : जम्मू में बोले अमित शाह, धारा 370 समाप्त कश्मीर में तिरंगा गगन छू रहा है

Amit Shah Jammu Kashmir Visit योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद आज चुनाव प्रचार को धार देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह जम्मू पहुंच गए हैं।

जम्मू। Amit Shah Jammu Kashmir Visit: स्टार प्रचारक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह चुनावी रैली के लिए जम्मू के पलौड़ा पहुंच गए हैं। शाह भारी उत्साह के साथ मंच से जनता को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच सैकड़ों की संख्या में लोग तैनात हैं।

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी में पाकिस्तान के लिए नारे लगाने की हिम्मत नहीं है. ‘भारत माता की जय’ के नारे सिर्फ सुने जा सकते हैं…पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर अनुच्छेद 370 हटा दिया गया तो कोई नहीं बचेगा तिरंगे को कंधा देने के लिए…उन्हें यह समझने की जरूरत है कि यह तिरंगा अमर है और हमेशा रहेगा। धारा 370 हटा दी गई और तिरंगा अब भी आन-बान और शान के साथ लहरा रहा है।’
  • जिसको भी आप अपना वोट देने लेकिन एनसी, पीडीपी और कांग्रेस को मत देना। यह तीनों पार्टियां अपने बेटे बेटियो के लिए वोट मांग रहे हैं।
  • नरेंद्र मोदी ने पथराव भी समापत किया, हड़ताल भी समाप्त किया, जम्मू कश्मीर में विकास किया।
  • नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक भी फेक एनकाउंटर नही हुआ।
  • शाह ने कहा फारूख और महबूबा बताएं सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर किनके कार्यकाल में हुए है।
  • शाह ने कहा कि फारूख जी कहते थे मोदी जी दस बार भी आ जाए जम्मू कश्मीर से धारा 370 नही हटेगी लेकिन मोदी जी ने दूसरी बार में ही हटा दी।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने गुज्जर, पहाड़ी, बकरवाल, ओबीसी, व वंचितों और महिलाओं को आरक्षण दिया है।
  • अमित शाह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया था, एक देश में ‘2 विधान 2 प्रधान और 2 निशान नहीं चलेंगे’, मैं 2014 में आया था तब यहां से ये नारा हम मांग के रूप में बुलाते थे। आज ये नारा गर्व के साथ हम सिद्धि के रूप में बोल रहे हैं क्योंकि धारा 370 समाप्त हो गई है। पूरे देश की तरह जम्मू-कश्मीर में भी पूरे आन बान और शान के साथ हमारा तिरंगा गगन को छू रहा है।”
  • जम्मू और कश्मीर के बीच ट्रेन चलने वाली है। कश्मीर से कन्या कुमारी के बीच ट्रेन चलने से श्यामा प्रसाद जी का सपना पूरा होगा।
  • सबसे पहले ई बस जम्मू में भेजने का काम भारत सरकार ने किया है।
  • शाह ने कहा कि पहले जम्मू कश्मीर के बच्चे देश भर के कॉलेज में पढ़ने जाते थे अब देश भर के बच्चे जम्मू कश्मीर में पड़ने आते हैं।
  • जुगल जी को दिया हुआ वोट नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बाद प्रधानमंत्री बनाएगा।
  • हमारे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यही पर अपना बलिदान दिया था।
  • नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जम्मू कश्मीर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।
  • जम्मू कश्मीर में माता बहनों, पहाड़ी लोगों, गुज्जर बकरवालों को आरक्षण नहीं मिलता था लेकिन नरेंद्र मोदी ने उनको आरक्षण दिया।

 

About The Author