Amit Shah : केजरीवाल के दावे का गृहमंत्री ने दिया जवाब, कहा- आगे भी मोदी ही संभालेंगे कमान

Amit Shah : बीते दिवस दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल द्वारा किये गए रिटायरमेंट वाले बयान पर गृहमंत्री ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि आगे भी मोदी ही कमान संभालेंगे।
Amit Shah : नई दिल्ली : कोर्ट से मिली अंतरिम ज़मानत पर जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर एक दावा किया था। जिसका गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया है। दरअसल केजरीवाल ने कहा था ‘मैं भाजपा से पूछता हूं कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा? 2014 में मोदी ने खुद नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद भाजपा नेता रिटायर हो जायेंगे। मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी जी, क्या आप अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं?’ इसके जवाब में गृहमंत्री ने कहा ‘मैं केजरीवाल एंड कंपनी से कहना चाहता हूं कि देश का नेतृत्व मोदी ही करते रहेंगे।’
गृहमंत्री ने दिया जवाब
इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के दावे पर पलटवार किया है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा है कि देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी ही करेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि BJP का संविधान यह नहीं कहता कि 75 की उम्र के बाद पार्टी का कोई नेता प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। नरेंद्र मोदी ही चुनाव जीत कर तीसरी बार भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री बनेंगे।
कानून के बारे में उनकी समझ कमजोर है-गृहमंत्री अमित शाह
इसके बाद गृहमंत्री ने केजरीवाल के “अति आत्मविश्वास” पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि केजरीवाल को अदालत से सिर्फ अंतरिम जमानत मिली है और यह अस्थायी है। ऐसा नहीं है कि अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को शराब नीति मामले से मुक्त कर दिया है। उनके पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी भी जेल में हैंअ। रविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी गई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रार्थना की थी कि उनकी गिरफ्तारी गलत है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट इस पर सहमत नहीं हुआ। केजरीवाल को अंतरिम जमानत सिर्फ 1 जून तक मिली है और 2 जून को उन्हें एजेंसियों के सामने आत्मसमर्पण करना होगा। अगर अरविंद केजरीवाल इसे क्लीन चिट मानते हैं तो कानून के बारे में उनकी समझ कमजोर है।”