Mon. Jul 21st, 2025

‘पाकिस्तान ने निर्दोष लोगों पर हमला किया’, पुंछ पहुंचे अमित शाह ने स्थानीय लोगों से की मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को पुंछ पहुंचे। यहां उन्होंने पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने पड़ोसी मुल्क पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान ने निर्दोष लोगों पर हमला किया, हमारे धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया।

पुंछ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। यहां वह सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। यहां पुंछ में उन्होंने गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। अमित शाह ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान ने निर्दोष लोगों पर हमला किया। हमारे धार्मिक स्थानों पर हमला किया। इन हमलों में हमारे नागरिक हताहत हुए हैं। हम सब जानते हैं कि मुआवजा, सरकारी नौकरी, इससे आपके जीवन में हुई क्षति की परिपूर्ति नहीं हो सकती है। जम्मू-कश्मीर सरकार, भारत सरकार और समग्र देश की जनता की जो भावनाएं आपके साथ जुड़ी हैं, इसका यह एक प्रतीक है। आपके परिवार की जो क्षति हुई है, इसमें आपके साथ पूरा देश चट्टान की तरह खड़ा है।

‘भारत ने करारा जवाब दिया’

उन्होंने आगे कहा, “जो पुंछ के नागरिकों ने यहां के लोगों और अधिकारियों ने बताई, और देशभक्ति का जज्बा जो हमारे लोगों में उभर कर आया, उससे न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की जनता का संबल बढ़ा है। हम सभी जानते हैं कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर कायराना हमला हुआ। जैसी पीएम मोदी की नीति है कि हर आतंकवादी हमले की जवाब इतनी ही तत्परता और इतनी ही कठोरता से दिया जाएगा। उस नीति के तहत हमने 7 तारीख की रात को पीओके और पाकिस्तान में जो आतंकवादी अड्डे थे, उसको ध्वस्त कर दिया। पहली बार भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर खड़े हुए आतंकवादी संगठनों के हेडक्वार्टर को ध्वस्त कर दिया। भारत की समग्र जनता की ओर से एक करारा जवाब दिया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में आतंकवादी हताहत हुए।”

‘आतंकियों पर हमले को पाकिस्तान ने खुद पर हमला माना’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमने आतंकवादियों पर हमला किया था, लेकिन इसे पाकिस्तान ने अपने पर हमला माना और दुनिया के सामने बताया कि हमने ही पाकिस्तान को आतंकवादियों की पनाहगार बनाया। सेना के एक भी ठिकाने पर हमला नहीं हुआ और न ही किसी पाकिस्तानी नागरिक को हमला किया गया, इतनी सटीकता से भारतीय सेना ने हमला किया। बौखलाए पाकिस्तान ने दूसरे दिन भारत के जम्म-कश्मीर में रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की और इसका सबसे बड़ा नुकसान हमारे पुंछ को हुआ। आज पूरी दुनिया पाकिस्तान के हमले की घोर निंदा करती है। जब पाकिस्तान ने हमारे रिहायशी इलाकों और निहत्थे नागरिकों पर हमला किया तब भारतीय सेना ने इसका भी सटीक जवाब दिया और उनके 9 हवाई अड्डों को क्षतिग्रस्त करके मजबूत जवाब दिया, जिसके कारण उनको समझौते के लिए आगे आना पड़ा।”

‘कोई भी अतिक्रमण नहीं सहेगा भारत’

उन्होंने कहा, “ये पूरी घटना भारत की सुरक्षा नीति को दुनिया के सामने घटनाओं के आधार पर जाहिर करने वाला रहा है कि भारत के नागरिकों पर, भारत की सेना पर या भारत की सीमा पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण भारत सहन नहीं करेगा। किसी भी प्रकार का आक्रमण भारत सहन नहीं करेगा। इससे सटीक और इससे भी बुलंद जवाब दिया जाएगा। हमारी सेनाओं ने ये करके भी दिखाया है। पुंछ में कई लोगों के घरों की क्षति हुई है, कई व्यापारिक स्थानों की क्षति हुई है। एलजी साहब ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने सहायता की है। हालांकि व्यापारिक स्थानों के लिए भारत सरकार जल्द ही पैकेज लेकर आएगी। मैं इस मंच से जम्म-कश्मीर की आवाम को संदेश देने आया हूं कि जम्मू-कश्मीर का विकास रुकेगा नहीं, थमेगा नहीं। जिस तरह से 2014 के बाद जम्मू-कश्मीर का विकास हुआ, उसी तरह से आगे भी जम्मू-कश्मीर का विकास होता रहेगा।”

About The Author