Tue. Oct 14th, 2025

अमित शाह ने मानेसर में NSG ट्रेनिंग सेंटर का किया उद्घाटन

गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मानेसर में एनसजी ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि NSG ने चार दशकों में आंतक के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी है. हमने जो अभी प्रदर्शन देखा है देश के हर नागरिक के दिमाग में हमारी सुरक्षा और आंतक के खिलाफ लड़ाई सुरक्षित हाथो में है.

हरियाणा के मानेसर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ एनएसजी ने बड़ी लड़ाई लड़ी है. देश की सुरक्षा के साथ देश के पर्यावरण की भी सुरक्षा की है. यहां आठ एकड़ की भूमि में अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया है. देश की सभी राज्य सरकार और एनएसजी के साथ मिलकर देश की सुरक्षा कर रही है. एनएसजी ने 1984 से लेकर अबतक सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा को जमीन पर उतारा है. चाहे मुम्बई का ऑपरेशन हो या फिर ऑपरेशन सिंदूर हर जगह एनएसजी के कमांडो ने अपने अदम्य शौर्य का परिचय दिया है.

गृह मंत्री ने कहा कि एनएसजी के कई सेंटर देश में बनाया जा रहा है जिसमें अयोध्या सबसे लेटेस्ट है. इससे देश के किसी भी इलाके में यदि कुछ होता है तो तत्काल प्रभाव से एनएसजी पहुंच सके. उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी गयी है.

आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई सुरक्षित हाथों में है

गृह मंत्री ने कहा कि NSG ने चार दशको में आंतक के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी है. हमने जो अभी प्रदर्शन देखा है देश के हर नागरिक के दिमाग में हमारी सुरक्षा और आंतक के खिलाफ लड़ाई सुरक्षित हाथो में है. उन्होंने कहा कि मैं एनएसजी के सभी जवानों को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ देश के पर्यावरण की भी सुरक्षा की है.

उन्होंने कहा कि अकस्मात आतंकी घटना होती है तो उसका एनएसजी ने एक डेटाबेस तैयार किया है. महाकुंभ हो या पूरी की रथ यात्रा हो सभी जगह पर सुरक्षा का प्रतीक एनएसजी है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि धारा 370 समाप्त करने से लेकर कई तरह का काम हमने किया है. एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर हमने कहीं पर भी आतंकवादी हो पाताल में भी यदि कोई छुपा है तो उसे नेस्तानाबूद करने का काम किया है. पाकिस्तान के टेटर ग्रुप के हेडक्वार्टर को हमने खत्म किया है. एनएसजी को आने वाले दिनों में हम काफी अत्याधुनिक करने जा रहे हैं जिससे कि इनके काम काज में काफी बदलाव आएगा.

About The Author