Sat. Sep 13th, 2025

Amit Shah Highlevel Meeting : केंद्रीय मंत्री ने बुलाई हाई लेवल की बैठक, जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर की चर्चा

Amit Shah Hightlevel Meeting

Amit Shah Hightlevel Meeting : अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय में आज एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में गृह मंत्री जम्मू कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा की समीक्षा की।

Amit Shah Hightlevel Meeting : नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्शन मोड में आ गए हैं। शाह आज जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए दिल्ली में एक हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक में NSA अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी मौजूद रहे।

बता दें कि इस उच्च स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के लेफ्टीनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख के लिए नामित हो चुके लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन सहित अन्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद हैं।

जम्मू-कश्मीर सुरक्षा स्थिति की हुई समीक्षा
गृह मंत्री नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गई। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षित और व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर गृह मंत्री ने जानकारी ली। बैठक में अधिकारियों ने अमित शाह को जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थितियों और आतंकवादी हमलों का जवाब देने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी दी।

इस दिन से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी। तीर्थयात्री जम्मू और कश्मीर में दो मार्गों – बालटाल और पहलगाम – से यात्रा करेंगे। पिछले साल, 4.28 लाख से अधिक लोगों ने अमरनाथ यात्रा की थी। इस बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा पांच लाख तक जा सकता है। सभी तीर्थयात्रियों को आरएफआईडी कार्ड दिए जाएंगे ताकि उनके वास्तविक समय के स्थान का पता लगाया जा सके।

About The Author