Amit Shah Fake Video Case : अमित शाह के फेक वीडियो मामले में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, MLA के PA समेत 2 गिरफ्तार

Amit Shah Fake Video Case : अमित शाह के फेक वीडियो मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। अहमदाबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया है।
Amit Shah Fake Video Case : अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में अहमदाबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद पुलिस ने कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी के PA सतीश वसानी और आप पार्टी के नेता आर बी बारिया को गिरफ्तार किया है। दोनों पर शाह के वीडियो को एडिट करने का आरोप है। वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो अमित शाह फेक मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम रेंवत रेड्डी को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है।
16 लोगों को जारी किया समन
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुल 16 लोगों को समन जारी किया है। नोटिस पाने वाले अधिकतर लोग कांग्रेस-सपा से जुड़े लोकल लीडर्स है। इन लोगों ने मंशा के साथ कैप्शन लिखकर वीडियो रिपोस्ट किया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से भी जवाब मांगा है कि सबसे पहले ये नोटिस किसने पोस्ट किया था।
तेलंगाना CM को भी भेजा नोटिस
तेलंगाना कांग्रेस के 4 और लोगों को CRPC की धारा 160 और 91 के तहत नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके साथ ही सभी से अपना मोबाइल और लैपटाॅप भी लाने को कहा है। तेलंगाना कांग्रेस के अलावा यूपी, झारखंड, राजस्थान, एमपी, हरियाणा, दिल्ली के भी कुछ लोगों को नोटिस सर्व कर पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, रेड्डी ने कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं। उन्होने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब तक चुनाव जीतने के लिए ED और CBI जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करते रहे हैं और अब वह दिल्ली पुलिस का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्या है मामला
कुछ वक़्त पहले अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसे एडिट करके शेयर किया गया था। इस कथित फर्जी वीडियो में अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर इस तरह दिखाया गया कि वे हर तरह का आरक्षण समाप्त करने की वकालत कर रहे हों। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X समेत अन्य प्लेटफॉर्म से फर्जी वीडियो के स्रोत के बारे में जानकारी मांगी है।