Thu. Sep 4th, 2025

बड़े मुद्दों पर सुस्त बिहार बीजेपी के नेता, अमित शाह आज की बैठक में लगा सकते हैं क्लास

बिहार चुनाव को लेकर आज अमित शाह बैठक करने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बिहार बीजेपी के कोर ग्रुप के नेताओं को मीटिंग में बुलाया गया है. बैठक में सूबे के नेताओं को खुलकर जमीन पर काम करने और भाषणबाजी को कम करने की नसीहत दी जा सकती है.

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज बुधवार को बिहार के नेताओं के साथ बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक बिहार बीजेपी के कोर ग्रुप के नेताओं को मीटिंग में बुलाया गया है. पार्टी की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिहाज से इस बैठक को अहम माना जा रहा है.

मीटिंग में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा और सम्राट चौधरी मौजूद रहेंगेइसके अलावा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवालसंगठन मंत्री भिखु भाई दालसानिया और क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेन्द्र भी मौजूद होंगे.

आज की बैठक में चुनाव से पहले जमीनी सक्रियता को लेकर नसीहत दी जा सकती हैबैठक में सूबे के नेताओं को खुलकर जमीन पर काम करने और भाषणबाजी को कम करने की भी नसीहत दी जा सकती हैकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहनित्यानंद रायशतीश चन्द्र दुबे भी बैठक में शामिल होंगे.

इन मुद्दों पर नाखुश पार्टी नेतृत्व

सूत्रों के मुताबिक, SIR को लेकर बिहार बीजेपी की जमीन पर निष्क्रियताकेवल मीडिया में सक्रियता जैसे मुद्दों पर केंद्रीय नेतृत्व नाखुश है. राहुल गांधी और तेजस्वी की यात्रा को लेकर कोई ग्राउंड एक्टिविटी नहीं होने से भी बीजेपी का आला नेतृत्व नाखुश है. पीएम मोदी की मां पर गलतबयानी पर भी बिहार बीजेपी के तरफ से कोई ग्राउंड एक्टिविटी नहीं किए जाने से आला नेतृत्व नाखुश है.

किन मुद्दों पर चर्चा होगी?

जानकारी के मुताबिक, बैठक में संगठन के स्तर पर चर्चा होगी जिसमें आवश्यक सुधार भी शामिल है. महत्त्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर बात होगी. बैठक में एनडीए के साथ समन्वय पर भी बात की जाएगी. सरकार के प्रदर्शन पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा विपक्ष की वोट अधिकार यात्रा के असर का विश्लेषण होगा. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के ज़मीन पर असर की भी चर्चा होगी.यह आकलन किया जाएगा कि इससे एनडीए की संभावनाओं पर कोई विपरीत असर तो नहीं हो रहा.

साथ ही पीएम मोदी की पंद्रह सितंबर को पूर्णिया में होनी वाली राली की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी. पीएम का ये सीमांचल को लेकर महत्वपूर्ण दौरा है जिससे 30 सीटों पर असर पड़ेगा.

 

पीएम मोदी की मां को अपशब्द, बीजेपी बनाएगी मुद्दा

पीएम मोदी की मां को गाली के मुद्दे को बीजेपी बिहार में नीचे तक लेकर जाएगी. इस मुद्दे को आगे बीजेपी विधानसभा और मंडल स्तर तक ले जाएगी और वहां भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और महिला अपमान का मुद्दा उठाया जाएगा. बिहार की जनता और खासकर महिलाओं को बताया जाएगा कि कैसे जब पीएम की मां को गाली दी जा सकती है तो ये सरकार बनने पर बिहार की मां बेटियों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे.

About The Author