Land for Job Scam Case में ED का बड़ा एक्शन, लालू यादव परिवार के करीबी अमित कत्याल गिरफ्तार

Land for Job Scam Case : जमीन के बदले नौकरी मामले में ED ने लालू यादव परिवार के कथित सहयोगी अमित कत्याल को गिरफ्तार कर लिया है। अमित एक व्यवसायी हैं और एके इन्फोसिस्टम के प्रमोटर हैं।
Land for Job Scam Case : जमीन के बदले नौकरी मामले में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू यादव परिवार के कथित सहयोगी अमित कत्याल को गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, कात्याल राजद सुप्रीमो के करीबी सहयोगी होने के साथ-साथ एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक भी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने 11 नवंबर को ED ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव के कथित सहयोगी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया है।
कल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था
बताया जा रहा है कि अमित कत्याल को जांच एजेंसी ने 10 नवंबर को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। माना जा रहा है कि कत्याल को आज स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा जहां ED पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग करेगी।
दो महीनों से ED से बच रहे थे कत्याल
सूत्रों ने बताया कि कात्याल करीब दो महीने से पूछताछ के लिए एजेंसी के समन से बच रहे थे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल ही में इस मामले में उनके खिलाफ ED के समन को रद्द करने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी।