Fri. Jul 4th, 2025

अमित जोगी की ED से मांग, सट्टेबाजी की जब्त रकम छत्तीसगढ़ के गरीबों में बांटें

उन्होंने महादेव एप घोटाले में देशद्रोह और हत्याओं जैसे संज्ञेय अपराधों की जांच के लिए एनआइए और सीबीआइ को प्रकरण सौंपने की मांग की है।

राएपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पाटन से प्रत्याशी अमित जोगी शनिवार को पचपेड़ीनाका स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपकर महादेव एप सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार आरोपितों से जब्त और बैंक खातों में सीज किए गए करोड़ों की रकम को राज्य सरकार के खाते में देने की मांग की है, ताकि यह पैसा छत्तीसगढ़ के गरीबों के बैंक खातों में दिया जा सके।

साथ 508 करोड़ रुपये जब्त कर पैसा लेने वालों की संपत्ति कुर्क करने पर जोर दिया। ईडी को पुख्ता प्रमाण देते हुए जोगी ने कहा है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य की 45 प्रतिशत आबादी गरीबी में जीने विवश है और 20 लाख से ज्यादा परिवार आवासहीन जीवनयापन कर रहे हैं।

NIA और CBI को प्रकरण सौंपने की मांग की

उन्होंने महादेव एप घोटाले में देशद्रोह और हत्याओं जैसे संज्ञेय अपराधों की जांच के लिए एनआइए और सीबीआइ को प्रकरण सौंपने की मांग की है।

About The Author