छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्रालय की नई रणनीति, 34 डॉक्टर-स्पेशलिस्टों का फेरबदल

Doctors Transfer in Chhattisgarh: देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल के बीच छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेश में 34 डॉक्टर-विशेषज्ञों का ट्रांसफर हो गया है.

34 Doctors-Specialists Transferred in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश में बड़ा हेरफेर किया है. छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. बड़ी संख्या में डॉक्टर हड़ताल पर हैं और OPD बंद है. इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने 34 सरकारी डॉक्टर- स्पेशलिस्ट का तबादला किया है. इस संबंध में लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग ने आदेश जारी किया.

छत्तीसगढ़ में 34 डॉक्टरों का ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ में 34 सरकारी डॉक्टर्स का ट्रांसफर किया गया है. इन 34 डॉक्टरों में स्पेशलिस्ट भी शामिल हैं. लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार शाम को डॉक्टरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की. इसमें अलग-अलग जिलों के लिए 34 डॉक्टरों के नाम शामिल हैं.

CMHO-सर्जन के तबादले
छत्तीसगढ़ सरकार ने 34 सिविल सर्जन और CMHO के तबादले किए हैं. जिन जिलों में ये तबदला हुआ है उनमें- जशपुर, सरगुजा, धमतरी, सक्ती, सुकमा, दंतेवाड़ा सहित कई जिले शामिल हैं.

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews