Ambala Accident News : अंबाला में भीषण सड़क हादसा, बिजली निगम की गाड़ी से क्रेटा के टकराने से एक की मौत

Ambala Accident News : अंबाला में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में बिजली निगम की गाड़ी से एक क्रेटा टकरा गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
Ambala Accident News : अंबाला : अंबाला से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां अंबाला-जगाधरी हाईवे स्थित छावनी नागरिक अस्पताल के बाहर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार हाईवे किनारे खड़ी बिजली निगम की गाड़ी से टकरा गई और टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा शनिवार देररात को करीब 12 बजे हुआ। हादसे में क्रेटा सवार छावनी के नन्हेड़ा निवासी 26 वर्षीय जसप्रीत की मौत हो गई। बता दें कि बिजली निगम की गाड़ी अस्पताल के बाहर हाईवे किनारे खड़ी थी। जबकि कर्मचारी बाहर निकलकर चाय पी रहे थे।
इतने में महेश नगर की तरफ से आई क्रेटा कार आकर पहले तो बिजली निगम की गाड़ी से टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गई।
गनीमत यह रही कि उस समय कोई दूसरा वाहन नहीं गुजर रही थी। हादसे में एक बाइक भी कार की चपेट में आने पर क्षतिग्रस्त हो गई। पलटी क्रेटा गाड़ी को राहगीरों ने सीधा कर युवक को बाहर निकाला था। उपचार के लिए उसे अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। जबकि तीन अन्य को भी मामूली चोटें आई है।
मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा शव
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार में सवार तीन अन्य को मामूली चोटें आई है लेकिन पुलिस ने उनकी पुष्टि नहीं की। रविवार को अंबाला कैंट थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक मोहली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।