Unseasonal Rain : बेमौसम बारिश के कहर से फसलों के खराब होने के आसार, मवेशियों के लिए चारा मिलना भी मुश्किल

Unseasonal Rain
Unseasonal Rain : बेमौसम बारिश से टमाटर, धनिया, गेहूं, चना, सब्जियां, तरबूज, आम और महुआ की फसल को नुकसान हुआ है। पिछले तीन दिनों से राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में कहीं हल्की-मध्यम तो कहीं भारी बारिश के कारण किसानों को नुकसान हुआ है।
Unseasonal Rain रायपुर। प्रदेश की ज्यादातर हिस्सों में पिछले तीन दिनों से हल्की-मध्यम बारिश एवं कहीं-कहीं ओलावृष्टि ने खेती-बाड़ी को नुकसान पहुंचाया हैं, तो वहीं मवेशियों के लिए चारा भी संकट में पड़ गया हैं।
बेमौसम बारिश से साग-सब्जी के साथ मवेशियों के चारा भी संकट में
बेमौसम बारिश ने टमाटर, धनिया, गेहूं, चना, साग-सब्जी, तरबूज, आम, महुआ की फसल को नुकसान पहुंचाया है। तीन दिनों से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की-मध्यम तो कहीं कहीं तेज वर्षा साथ ही बादल छाए रहने से किसानों को नुकसान पहुंचा है। खासकर रायगढ़, महासमुंद, कवर्धा, धमतरी, दुर्ग,जांजगीर चांपा, बिलासपुर के परिक्षेत्र कुछ ज्यादा प्रभावित हुए हैं। खड़ी चने की फसल, गेहूं फसल गिर गए हैं। साग-सब्जियों में कीड़े लगने की आशंका है। जिन्होंने गेहूं,चना, काट रखा था, उन्हें खलिहानों में जमा किया था। पर ढकने की व्यवस्था नही थी, तो वहीं कुछ गेहूं, चना की कटाई बची थी, वे काली पड़ सकती हैं। जिन किसानों ने गेहूं-चने की फसल खराब होने के बाद पशुओं के आहार (चारा ) के लिए भूसा वास्ते छोड़ रखा था, वे भी काली पड़ सकती है। लिहाजा भूसा बनना भी मुश्किल होगा। ऐसे में गर्मियों में पशुओं के लिए चारा का अभाव उन्हें दुर्बल बनाएगा। ओला वृष्टि से साग-सब्जी, आम, महुआ, तरबूज खराब हो गए है गिर गए हैं, जो बचे हैं, वे भी प्रभावित होंगे।
वन क्षेत्रों में भी बेमौसम का असर
उधर वनांचल क्षेत्रों में वनोपज संग्रहण करने वाले भी बेमौसम बारिश से प्रभावित हैं। सीजन में महुआ, बेर, तेंदुपत्ता, इमली आदि का संग्रहण कर बाजार व समर्थन मूल्य में बिक्री कर अच्छी आय अर्जित करते हैं। लेकिन बारिश ने उनकी अच्छी आय एवं उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, वे जो संग्रहण करेंगे भी उसका समर्थन मूल्य मिलना मुश्किल होगा। उधर मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि फिलहाल 2 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। गरज-चमक के साथ बारिश, बिजली गिरने की आशंका है। साग-सब्जी खराब होने से इनका आवक कम होगा। लिहाजा दाम बढ़ जायेगे। यानी आम आदमी भी इस बेमौसम बारिश से प्रभावित होगा। जिसका असर जल्द दिखाई देगा। भीषण गर्मी से कुछ दिन राहत मिल रही है। मौसम खुशगवार बताया जा रहा है, जल्द कीमतों में उछाल आएगा।