हैदराबाद भगदड़ केस में Allu Arjun गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

Allu Arjun हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में महिला की मौत मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हिरासत में ले लिया गया है। मामला 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में मची भगदड़ से जुड़ा है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और 2 अन्य घायल हुए थे।

Allu Arjun इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। अभिनेता की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1 हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच एक्टर को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। टॉलीवुड सुपरस्टार को संध्या थिएटर महिला की मौत के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और दो बच्चे घायल हुए थे। इसी मामले में अब अभिनेता को हिरासत में लिया गया है।

क्या है मामला

पुष्पा 2: द रूल की रिलीज से ठीक पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर की सुबह पुष्पा 2 का प्रीमियर रखा गया था। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे थे। ये खबर फैलते ही सुपरस्टार को देखने हजारों की तादाद में भीड़ इकट्ठी हो गई। इसी दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई और इसमें एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतका के परिवार की शिकायत पर अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी मामले में अब अल्लू अर्जुन को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन से पूछताछ

अभिनेता अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में पूछताछ के लिए हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया है।

इनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज

बता दें, पुलिस ने मृत महिला रेवती के परिवार की शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित परिवार का सपोर्ट कर रहे सुपरस्टार

बता दें, अल्लू अर्जुन घटना के बाद से ही पीड़िता के परिवार का सपोर्ट कर रहे हैं। हादसे को लेकर सुपरस्टार ने दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का वादा भी किया था। अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया था।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami