Anant-Radhika Pre-Wedding : अनंत-राधिका के प्रीवेडिंग के दूसरे दिन जश्न में डूबा दिखा बॉलीवुड, चमके तीनों ‘खान’
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/08709cde-b9c3-450e-971b-995d52daf704-1024x576.jpeg)
Anant-Radhika Pre-Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन बॉलीवुड सेलेब्स जमकर नाचते दिखे, वहीं बी-टाउन स्टार्स ने बेहद कमाल का डांस किया और हर किसी का दिल जीता।
जामनगर. गुजरात के जामनगर में इन दिनों जश्न का माहौल बना है। बीते दिन यानी 2 मार्च को मशहूर बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ग्रैंड प्री-वेडिंग का दूसरा दिन था, जिसमें बॉलीवुड सितारों ने अपनी-अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी,बॉलीवुड के तीनों खान ने जमकर स्टेज पर थिरकते हुए नज़र आये। जिसके वीडियोज अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
जमकर थिरके तीनों ‘खान’
स्टेज पर तीनों ‘खान’ यानी शाहरुख, सलमान और आमिर खान खूब थिरके। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शाहरुख, सलमान और आमिर बेहद कमाल का डांस कर रहे हैं। जहां तीनों ने फिल्म ‘आरआरआर’ के मशहूर गाने ‘नाटू-नाटू’ पर धमाकेदार डांस किया तो वहीं सलमान के स्टेप को शाहरुख और आमिर ने भी फॉलो किया। तीनों खान इस दौरान स्टेज पर खूब मस्ती करते नजर आए। इसके आलावा राधिका-अनंत के प्री वेडिंग इवेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान स्टेज पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे जय श्रीराम का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं।
बॉलीवुड के तीनों खान के साथ साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों खूब चर्चा बटोर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में इस कपल ने प्रेग्नेंसी का एलान किया था।अब अनंत और राधिका के प्री वेडिंग इवेंट में इस जोड़ी ने शानदार डांस परफॉर्मेंस देकर लोगों के दिल जीत लिए हैं।