Sat. Jul 5th, 2025

Rajasthan News : राजस्थान में दो दिनों तक बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, पंप संचालकों की हड़ताल

Rajasthan News :

Rajasthan News : राजस्थान के कई जिलों में पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आज प्रदेशव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं।

Rajasthan News : जयपुर : राजस्थान में आम जनता को अगले दो दिन तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, ऐसा इ​सलिए क्योंकि पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आज प्रदेशव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। पेट्रोल पंप बंद होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप आगामी दो दिनों तक बंद रहेंगे।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल के दौरान जिला प्रशासन को भी किसी भी तरह से पेट्रोल-डीजल उपलब्ध नहीं कराने का निर्णय लिया है। इसके अलावा लोकसभा चुनावों में सरकारी वाहनों को भी उधार पेट्रोल-डीजल देने पर रोक लगाने की घोषणा की है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है की पड़ोसी राज्यों में वैट की दरें कम होने के कारण वहां सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलता है। राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा होने के कारण पिछले पांच साल में प्रदेश में 62 फीसदी पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं।

ऐलान के बाद दिखा असर
हड़ताल के ऐलान के बाद शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए गाड़ियों की लाइनें देखी गईं। पेट्रोल पंपों की यह दो दिवसीय हड़ताल 10 मार्च को सवेरे 6 बजे शुरू होगी जो 12 मार्च सवेरे 6 बजे तक जारी रहेगी।

बैठक में की गई चर्चा
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों की एक वर्चुअल बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने, ऑयल कंपनियों द्वारा डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं किए जाने और ल्यूब ऑयल एवं प्रीमियम प्रॉडक्ट की जबरन आपूर्ति करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी जिलों के अध्यक्ष, सचिव और आरपीडीए कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

निकाली जाएगी मौन रैली
जयपुर में इन मांगों को लेकर 11 मार्च को स्टैच्यू सर्कल से सचिवालय तक डीलर्स की एक मौन रैली भी निकाली जाएगी। इस आशय का पत्र राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी के हस्ताक्षर के साथ जारी कर दिया गया है।

About The Author