Alka Yagnik : गंभीर बीमारी की शिकार हुई ये गायिका, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

Alka Yagnik : मशहूर गायिका अलका याग्निक एक गंभीर बीमारी की शिकार हो गई हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
Alka Yagnik : मुंबई : मशहूर सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं जो आज भी मशहूर हैं। रोमांटिक गाने से लेकर तड़क-भड़क हर तरह के गानों में उन्होंने अपनी मधुर आवाज दी है लेकिन इस वक्त सिंगर एक बीमारी से लड़ रही हैं जिसका खुलासा खुद उन्होंने किया है। दरअसल सिंगर ने खुद अपने हालिया पोस्ट में किया है। इसके साथ ही अलका याग्निक ने पोस्ट में अपनी इस बीमारी का दर्द भी फैंस के साथ शेयर किया है। जानिए आखिर सिंगर को कौन सी बीमारी हुई है।
सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
हाल ही में अलका याग्निक ने अपने इंस्टा पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, इसके साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी बीमारी का दर्द बयां किया है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है – ‘मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों। कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं। इसके बाद मुझे पता लगा कि मैं वायरल अटैक का शिकार हो गई हूं, जिसकी वजह से मुझे सुनाई देना बंद हो गया है। मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है। इस अचानक से हुए बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है। मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इस बीच आप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा।’
फैंस से की ख़ास अपील
सिंगर ने अपने फैंस और सभी लोगों से एक अपील करते हुए कहा कि मेरे डॉक्टरों ने एक वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोज किया है।इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से अनजान बना दिया है। जैसा कि मैं इसके साथ समझौता करने का प्रयास कर रही हूं, कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें। अपने फैंस और युवा सहकर्मियों के लिए मैं बहुत तेज संगीत और हेडफोन के संपर्क में आने के संबंध में सावधानी का एक शब्द जोड़ना चाहूंगी। आपके सभी प्यार और समर्थन से मैं अपने जीवन को फिर से मैनेज करने और जल्द ही आपके पास वापस आने की उम्मीद कर रही हूं। इस महत्वपूर्ण घड़ी में आपका समर्थन और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखेगी।
बता दें कि अलका याग्निक एक कमाल की सिंगर हैं। उनकी आवाज के लोग बेहद दीवाने हैं ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि देशभर में अलका का अपना एक अलग ही जलवा है। हर कोई उनके गानों को बेहद पसंद करता है। बताते चलें कि अलका ने अब तक 25 से ज्यादा भाषाओं में 21 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं, जो आपने आपमें बड़ी बात है।