Alamgir Alam Arrested : PMLA कोर्ट को झारखंड मंत्री की मिली रिमांड, मनीलॉन्ड्रिंग केस में हुए थे गिरफ्तार

Alamgir Alam Arrested : झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम का PMLA कोर्ट को 6 दिन का रिमांड मिल गया है। बीते दिवस 15 मई को मनीलॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
Alamgir Alam Arrested : नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को झटका लगा है। आलमगीर आलम को कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। आलमगीर आलम को उनके सहायक से जुड़े परिसर से नकदी बरामद किए जाने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें रिमांड को लेकर आज कोर्ट में पेश किया। दरअसल ED ने 6 मई को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल (52) और घरेलू सहायक जहांगीर आलम (42) से जुड़े परिसरों पर छापा मारा था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी में 36 करोड़ रुपये से ज्यादा जब्त किए थे।
ED ने किया ये दावा
सितंबर 2020 का मनी लॉन्ड्रिंग मामला झारखंड पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के मामले और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के मार्च 2023 में राज्य ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम और कुछ अन्य के खिलाफ दर्ज की गई FIR से संबद्ध है। राम को पिछले साल ED ने गिरफ्तार किया था। ED ने दावा किया कि राम निविदा आवंटन और काम के निष्पादन में कमीशन जुटाता था और 1.5 प्रतिशत का कमीशन अपने वरिष्ठों और नेताओं में बांटता था।
6 दिनों की मिली रिमांड
ED ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन PMLA कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड को स्वीकृति दी। बता दें कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनीलॉन्ड्रिंग के मामले में राज्य के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को बुधवार को सलाखों के पीछे भेज दिया था। वे एक दिन पहले मंगलवार को जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए थे।