Tue. Jul 1st, 2025

Alamgir Alam Arrested : केबिनेट मंत्री आलमगीर आलम ED की गिरफ्त में, 10 घंटे की पूछताछ के बाद हुई गिरफ़्तारी

Alamgir Alam Arrested

Alamgir Alam Arrested : ED ने झारखंड के मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। ED ने उनसे 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Alamgir Alam Arrested : रांची : झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को बुधवार को ED ने आज गिरफ्तार कर लिया है। ED ने आज रांची स्थित ED के कार्यालय में 10 घंटे के लम्बे समय तक उनसे पूछताछ की थी। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलम सुबह करीब 11 बजे ED कार्यालय पहुंचे थे। जिसके बाद ED की 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले, मंगलवार 14 मई को कांग्रेस नेता आलम धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को ED के सामने पेश हुए थे। आलम ने दफ्तर पहुंचने से पहले पत्रकारों से बात की थी। उन्होंने कहा था कि मैं कानून का पालन करता हूं। मैं पूछताछ के लिए यहां आया हूं।

बता दें कि वह रांची स्थित जोनल कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए थे। एजेंसी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। उनके सचिव के घर पर छापेमारी में ED ने 35 करोड़ रुपए नकद जब्त किए थे। उसके बाद से उन पर ED की नजर थी।

About The Author