अक्षय कुमार की OMG 2 को मिला ‘नो कट’ क्लीयरेंस, सेंसर बोर्ड ने सुझाए कुछ बदलाव

OMG 2 : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है। हालांकि, बोर्ड ने फिल्म में कोई कट नहीं लगाया है पर इसमें 25 बदलाव करने का सुझाव जरूर दिया है। इन बदलावों में सबसे बड़ा बदलाव यह है फिल्म में अक्षय को शिव नहीं, बल्कि शिव भक्त के किरदार में दिखाया जाए। एक दिन पहले ही सोमवार को सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को UA सर्टिफिकेट दिया था। इसके साथ ही अब ट्रेलर और फिल्म दोनों के ही रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।

बोर्ड ने दिए ये बदलाव करने के सुझाव
अक्षय कुमार के किरदार को भगवान शिव नहीं बल्कि शिव के भक्त के रूप में पेश किया जाए।
स्क्रीन पर जो भी वल्गर और न्यूड सीन हैं उन्हें हटा दिया जाए। इसमें नागा साधुओं के विजुअल्स भी शामिल हैं।
स्कूल के नाम को बदलकर सवोदय किया जाए।
शिव जी के लिंग, अश्लीलता, श्री भगवद् गीता, अथर्ववेद, गोपियां और रासलीला समेत कई और शब्दों को डिलीट किया जाए।
कई डायलॉग्स में भी बदलाव किया जाए।
जो भी कलाकार भगवान या उनके भक्त का किरदार निभा रहा है उनको नहाते हुए दिखाने वाला सीन हटाया जाए।
कोर्ट में सेल्फी खींचते जज के सीन में बदलाव किया जाए।

14 बदलावों के लिए सहमत हैं मेकर्स
कहा जा रहा है कि मेकर्स फिल्म में बोर्ड द्वारा सुझाए गए 25 में से 14 बदलाव करने के लिए सहमत हैं। हालांकि, अगर मेकर्स बाकी बदलाव नहीं करना चाहते तो इसके लिए भी मेकर्स को बोर्ड को कन्विंस करना होगा।

11 अगस्त को ही होगी रिलीज
इसी के साथ यह भी तय है कि यह फिल्म 11 अगस्त को सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ के साथ ही रिलीज होगी। फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 36 मिनट का होगा। बोर्ड के क्लियरेंस के लिए काफी वक्त से अटकी इस फिल्म का प्रमोशन भी काफी प्रभावित हुआ है।

यह है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी मंदिरों के शहर उज्जैन में रहने वाले भगवान शिव के परम भक्त कांति शरण मुद्गल के इर्द-गिर्द बुनी गई है। जीवन की मुश्किल परिस्थितियों में भगवान कांति के सामने प्रकट होते हैं और उसके जीवन में आने वाली चुनौतियों को हल करने में उसकी मदद करते हैं। सेक्स एजुकेशन जैसे बोल्ड सब्जेक्ट पर बेस्ड इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 2012 में रिलीज परेश रावल और अक्षय कुमार स्टार ‘OMG’ का सीक्वल है। उस फिल्म में अक्षय ने श्रीकृष्ण का रोल प्ले किया था।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews