श्री राम मंदिरअयोध्या : श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का न्यौता देने अक्षत कलश छत्तीसगढ़ में

श्री राम मंदिरअयोध्या :
श्री राम मंदिरअयोध्या : 22 जनवरी को हर मंदिर में रामभक्त भजन-पूजन शंखनाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
श्री राम मंदिरअयोध्या : राम जन्मभूमि अयोध्या से अक्षत कलश,न्यौता बाबत श्री राम मंदिरअयोध्या रायपुर पहुंच गया है। यह क्लास समस्त 35 जिलों के 16 हजार 500 गांव जाएगा।
दरअसल अयोध्या में राम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो रही है। उक्त समारोह हेतु धर्म नगरी अयोध्या से राम भक्तों को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित करने (न्यौता देने) विधि-विधान पूर्वक अक्षत कलश समस्त गांवों में जाएगी। कलश गुरुवार को रायपुर वीआईपी रोड स्थित ; कुछ वर्षों पूर्व निर्मित श्री राम मंदिर परिसर पहुंची। यहां का उक्त राम मंदिर अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की प्रतिकृति के तौर पर तैयार हुआ था। जो भव्य है।
बहरहाल यह अक्षत कलश प्रदेश के 33 जिलों के अंदर स्थित 19 हजार 700 गांवों में ले जाएगी। 35 लाख परिवारों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु न्यौता जाएगा।
अक्षत कलश लेकर नेता न्यौता पहुंचने समिति सदस्यों, पदाधिकारियों ने बताया है कि इस क्रम में 22 जनवरी को हिंदू समाज अपने-अपने गांव, मोहल्ला, कालोनी, शहर में स्थित किसी भी मंदिर में पूर्वान्ह 11 से 1 बजे तक एकत्रित होकर (सभी रामभक्त) भजन कीर्तन-पूजन करेंगे। सभी देवी-देवताओं की एक साथ पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान बाकायदा मंदिरों में शंख, ध्वनि, घंटानाद, प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी होगा। सभी समाज के लोग हिस्सा लेंगे। इतना ही नहीं आयोजक इस दौरान प्रत्येक मंदिर परिसर में एक स्थान पर बकायदा बड़े पर्दे पर अयोध्या में इसी दौरान (समय) जारी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव भी देखेंगे।
(लेखक डॉ. विजय )