Raipur Airport Parking स्कैनर- फास्टैग नहीं लगाने पर एयरपोर्ट पार्किंग ठेकेदार को फटकार, अब हर मिनट का देने होंगे पैसे !

Raipur Airport Parking :
Raipur Airport Parking : नागरिक संघर्ष समिति की शिकायत बाद एक्शन मोड पर एयरपोर्ट डायरेक्टर
Raipur Airport Parking : छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर में Raipur Airport Parking कथित तौर पर पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायत केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की थी। जिसकी जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर ने पार्किग ठेकेदार को फटकार लगाते हुए-व्यवस्था सुधारने 5 दिन का समय दिया है।
समिति सदस्यों के अनुसार उनकी शिकायत बाद रायपुर एयरपोर्ट महकमा एक्शन मोड में आया है। ततसंबंध में सुधार हेतु 5 दिनों की मोहलत बाद भी यानी निर्धारित अवधि में पार्किंग क्षेत्र में डिजिटल भुगतान के लिए स्कैनर और फास्टैग मशीन नहीं लगाने पर, ठेका निरस्त करने की चेतावनी दी है। डायरेक्टर ने बुध को ठेकेदार से व्यवस्था की जानकारी ली। जिस पर उन्हें बताया गया कि मशीन लगाने का काम चल रहा है। बारिश के कारण विशेषज्ञों के नहीं आने के चलते केबलिंग और फास्टैग मशीन लगाने में विलंब हो रहा है। उन्हें आश्वस्त किया कि इसे जल्दी ही फिट कर नए सेटअप से किराया लिया जाएगा किराया दर तय हो गया है। इससे अधिक लेने पर पार्किग ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी-देखें
दोपहिया वाहन के लिए ( सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रथम 4 मिनट मुफ्त हैं ) प्रथम 4 मिनट निशुल्क, 30 मिनट तक 10 रुपए,30 से 120 मिनट तक 15 रुपए, 24 घंटे का 45 रुपए। हल्की चार पहिया वाहन 30 मिनट तक 20 रुपए। 30 से 120 मिनट का 35 रुपए, 24 घंटे का 105 रुपए। भारी वाहन के लिए– 30 मिनट तक 20रुपए। 30 से 120 मिनट 50 रुपए। 24 घंटे का 150 रुपए मात्र लिया जा सकेगा। किराया की रसीद नियमानुसार वाहन चालक को मिलेगी। ऑटोमेटिक मशीन सुविधा से भुगतान किन्हीं कारणों से बाधित होने पर ; वाहन चालक नगदी भी भुगतान कर सकेंगे। पर उन्हें किराए की रसीद (पर्ची) देनी जरूरी है। गौरतलब हो कि नागरिक संघर्ष समिति में विश्वजीत मित्रा, डॉक्टर राकेश गुप्ता एवं टीम के अन्य सदस्य शामिल है। यह टीम हमेशा नागरिकों की हर प्रकार की सार्वजनिक समस्याओं के लिए मुफ्त लड़ाई लड़ती है।